भारतीय नौसेना में कुछ दिन पूर्व बीबियों की अदला-बदली के रोमांटिक
खेल की जांच चल रही थी कि नौसेना में एक और सेक्स स्कैंडल सामने आया है।
आप सुनकर चौक जाएंगे कि ये स्कैंडल भी वाइफ स्वैपिंग से जुड़ा हुआ है।
सेना के एक सीनियर अफसर की पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह अपने
सहयोगियों के साथ सेक्स के लिये दबाव बनाते है। इस नये कांड ने नौसेना
में हड़कंप मच दिया है और रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इस सनसनीखेज वाइफ
स्वैपिंग कांड में जांच के आदेश दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये मामला उस वक्त सामने आया जब रक्षा मंत्री
एके एंटनी ने कमांडरों के सम्मेलन में नौसेना के बड़े अधिकारियों से कहा
कि इस तरह के मामले सामने आने पर इसमें संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ
यथासंभव कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद एक महिला शिकायतकर्ता ने कहा रक्षा
मंत्री ने काफी सहयोग किया और हमसे कहा है कि मेरी एवं मेरे अभिभावकों की
शिकायतों पर उन्होंने मेरे पति के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
another wife swap row hits navy antony orders probe
महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति जो कि नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर वो
उसपर अपने सहयोगियों के साथ यौन क्रिया करने और शराब पीने का दबाव बनाते
हैं। महिला ने बताया कि वह करवाड़ में नौसैनिक पोत मरम्मत यार्ड में तैनात
हैं। महिला ने बताया कि इस प्रकरण के बाद से वो अपनी मां के घर चली आई है।
इसके अलावा उसने अपने पति पर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया
है।
महिला ने बताया कि पिछले साल फरवरी में ही उसकी शादी अधिकारी के साथ हुई
थी। महिलस ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे धमकी भी दी है कि अगर उसने
इस वाइफ स्वैपिंग के बारे में किसी को बताया तो वो मुझे ब्लैकमेल करने के
लिये मेरी नंगी तस्वीर इंटरनेट पर अपलोड कर देगा। मालूम हो कि इससे पहले
नौसेना के तीन अधिकारियों पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर बीवियों की
अदला-बदली कर मौज मस्ती करने का आरोप लगा था।
सितंबर 2011 में यह आरोप नौसेना के दक्षिणी कमान के एक अफसर की पत्नी ने
लगाए थे। बोर्ड ऑफ इंक्वायरी ने मामले की जांच की और चार अधिकारियों को
दोषी पाया है और उन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं
नौसेना के एक कमांडर रैंक के अफसर को अप्रैल 2011 में नौकरी से निकाला गया
था। यह अधिकारी रूस में बनाए जा रहे भारतीय जहाजों की निगरानी के लिए गया
था। लेकिन वहां उसे रूस की महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया
था।
No comments:
Post a Comment