मुंबई इंडियंस ने पहली बार आईपीएल का खिताब
अपने नाम किया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए फाइनल में मुंबई ने
चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल-6 के खिताब पर कब्जा कर लिया। 149 रन
के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवरों में महज 125 रन ही बना
सकी। मुंबई ने यह मैच 23 रन से जीत लिया।
चेन्नई
के कप्तान धोनी ने नॉट आउट 63 रन बनाए लेकिन चेन्नई की हार नहीं टाल पाए,
इससे पहले मुंबई की तरफ से पॉलर्ड ने 32 बॉल में नॉटआउट 60 रन बनाए। एक
वक्त मुंबई इंडियंस के महज 16 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे, लेकिन पॉलर्ड
की बल्लेबाजी की बदौलत वो 20 ओवरों में 9 विकेट पर 148 रन बनाने में कामयाब
रही।
मुंबई
की तरफ से रायडू ने 37 रन बनाए। वहीं चेन्नई की जवाबी शुरुआत बेहद खराब
रही, महज तीन रन पर उसके तीन सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। चेन्नई की टीम इस
झटके से उबर नहीं सकी। 50 रन के अंदर उसके छह बल्लेबाज पवेलियन लौट गए,
हालांकि धोनी 63 रन बनाकर नॉट आउट रहे लेकिन अंत तक क्रीज पर रहने के
बावजूद वो टीम को जीत नहीं दिला सके क्योंकि दूसरे छोर पर लगातार विकेट
गिरते रहे।
इससे
पहले, दूसरी बार फाइनल में पहुंची मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबजी
करते हुए खराब शुरुआत के बाद कीरन पोलार्ड (नाबाद 60) की उम्दा पारी की मदद
से संभलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 148 रन बनाए।
पोलार्ड
के अलावा अंबाती रायडू ने 37 रनों का योगदान दिया। सुपर किंग्स की ओर से
ड्वेन ब्रावो ने चार विकेट हासिल किए जबकि एल्बी मोर्कल को दो विकेट मिले।
मोहित शर्मा और क्रिस मौरिस को एक-एक सफलता मिली।
मुंबई
की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 16 रन के कुल योग पर ड्वेन स्मिथ (4),
आदित्य तारे (0) और कप्तान रोहित शर्मा (2) के विकेट गंवा दिए थे लेकिन
इसके बाद दिनेश कार्तिक (21) ने रायडू के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 36
रन जोड़कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया।
यह
जोड़ी अच्छी करती दिख रही थी लेकिन इसी बीच मौरिस ने कार्तिक को 56 के कुल
योग पर आउट करके मुंबई को करारा झटका दिया। कार्तिक ने 26 गेंदों पर तीन
चौके लगाए। कार्तिक का विकेट गिरने के बाद रायडू का साथ देने पोलार्ड विकेट
पर आए। इन दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी शुरू की और 34 गेंदों पर 48 रन बटोर
डाले लेकिन 100 के कुल योग पर ड्वेन ब्रावो ने रायडू को आउट करके मुंबई को
पांचवां झटका दिया।
रायडू
ने अपनी 36 गेंदों की उम्दा पारी में चार चौके लगाए। रायडू का स्थान लेने
आए हरभजन सिंह (14) ने भी पोलार्ड का अच्छा साथ दिया। दोनों ने 16 गेंदों
पर 25 रन जोड़े। हरभजन आठ गेंदों पर तीन चौके लगाने के बाद ब्रावो की गेंद
पर माइकल हसी के हाथों कैच हुए। उस समय कुल योग 125 रन था।
रिषी
धवन (3) का विकेट 133, मिशेल जॉनसन (1) का विकेट 135 और लसिथ मलिंगा (0)
का भी 135 रन के कुल योग पर गिरा। धवन रन आउट हुए। जॉनसन और मलिंगा को
ब्रावो ने विकेट के पीछे कप्तान धोनी के हाथों कैच कराया।
पोलार्ड
ने ब्रावो द्वारा फेंके गए पारी के अंतिम ओवर के अंत की दो गेंदों पर
छक्का लगाकर न सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि उन्होंने अपनी टीम को एक
सम्मानजनक योग भी गिया। पोलार्ड ने अपनी 32 गेंदों की नाबाद पारी में सात
चौके और तीन छक्के लगाए।
सुपर
किंग्स जहां तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए अपना ट्वेंटी-20 का सरताज बनना
चाहेंगे। सुपर किंग्स ने 21 मई को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में
खेले गए पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह पक्की
कर ली थी।
मुंबई
इंडियंस ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान
रॉयल्स को हराकर दूसरी बार फाइनल खेलने का गौरव हासिल किया। महेंद्र सिंह
धोनी के नेतृत्व में खेलते हुए सुपर किंग्स लगातार चौथी और कुल पांचवीं बार
फाइनल में पहुंचे हैं। 2010 में सुपर किंग्स ने सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व
वाली मुंबई इंडियंस को फाइनल में हराया था।
No comments:
Post a Comment