Thursday, May 30, 2013

'ऑनर' की खातिर पिता ने किया गर्भवती बेटी का किडनैप!

मुंबई के बांद्रा इलाके में ऑनर किडनैपिंग का मामला सामने आया है। जहां एक बाप पर ही अपनी गर्भवती बेटी को जबरन अगवा करने का आरोप है। अगवा की गई महिला के पति की शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस महिला और उसके पिता की तलाश में जुट गई है।
मोबाइल से लिए गए वीडियो में एक 7 महीने की गर्भवती महिला को किडनैप करते हुए दिखाया गया है। महिला को किडनैप करनेवाला सफेद शर्ट और पैंट पहना ये शख्स कोई और नहीं खुद महिला का पिता है। मिली जानकारी के मुताबिक लड़की जिसे किडनैप किया गया है उसका नाम सलमा खान है। लड़की के पिता का नाम सदरुद्दीन खान है। दरअसल सलमा जिसकी उसके पिता ने जबरन कहीं और शादी करवाई थी। उसने अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी सैफ के साथ शादी कर ली थी और उसके साथ ही रह रही थी।
'ऑनर' की खातिर पिता ने किया गर्भवती बेटी का किडनैप!
शिकायतकर्ता सैफ बाटलीवाला ने बताया कि मेरी बीवी सात महीने से प्रेग्नेंट है। मुझे उसकी चिंता है। मैं घर पर नहीं था तभी मेरे ससुर उसे जबरन ले गए। महिला के पति सैफ की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने आरोपी अपहरणकर्ता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी जोर शोर से तलाश कर रही है। लेकिन लड़की का पिता फरार है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता सदरुद्दीन एक ऑयल माफिया है और उसके पहले भी उसका क्राइम रिकॉर्ड है। लेकिन अपहरण के इस केस में नया एंगल उस वक्त आया जब पुलिस को तफ्दीश में ये पता चला कि सलमा के अपहरण में सिर्फ उसका पिता शामिल नहीं बल्कि सलमा के पति सैफ की पहली पत्नी का भी हाथ है।
मुंबई के बांद्रा डिविजन के एसीपी सुरेश मराठे ने बताया कि सैफ की पहली पत्नी शाजिया को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके पिता सदरुद्दीन फरार हैं। दरअसल इस फैमिली ड्रामे की शुरुआत 2007 में तब हुई जब सलमा ने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ सैफ बाटलीवाला से शादी की। सलमा का पिता तब डरा धमका कर उसे जबरन अपने साथ ले गया और उसकी शादी दूसरे लड़के से करके सलमा और लड़के को विदेश भेज दिया। वहीं सैफ ने भी सलमा का लंबे समय तक इंतजार करने के बाद शाजिया नाम की लड़की से दूसरी शादी कर ली। लेकिन पिछले साल जब सलमा अपने नए पति के साथ गोवा घूमने गई थी तब वहां उसकी मुलाक़ात सैफ से हुई जिसके बाद वो सैफ के साथ भागकर वापस मुंबई आ गई।
अब सैफ और उसकी दूसरी पत्नी शाजिया में अनबन शुरू हो गई, बात तलाक तक पहुंची। शाजिया ने सैफ का घर छोड़ दिया और सलमा के पिता सदरुद्दीन को उसकी बेटी के सैफ के साथ होने की जानकारी दे दी।

No comments:

Post a Comment