Thursday, May 30, 2013

GDP ग्रोथ रेट में भारी गिरावट, 10 साल में पहली बार 5%

देश की आर्थिक तरक्की की रफ्तार बताने वाले जीडीपी के आंकड़े आ गए हैं। वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 4.8 फीसदी रही है। जबकि जबकि 2013 में ग्रोथ 5 फीसदी है जो पिछले दस सालों में सबसे कम है। आपको बता दें कि ये आंकड़े रेटिंग एजेंसियों के अनुमान के मुताबिक ही आए हैं।
जीडीपी आंकड़े का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा है। आंकड़ों के सामने आते ही शेयर बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2013 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 5.5 फीसदी, दूसरी तिमाही में 5.3 फीसदी और तीसरी तिमाही में 4.5 फीसदी रही थी।
GDP ग्रोथ रेट में भारी गिरावट, 10 साल में पहली बार 5%
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई थी कि वैश्विक और घरेलू वजह से ग्रोथ 5 फीसदी पर पहुंची है। लेकिन ग्रोथ बढ़ाने के लिए सरकार ने कई फैसले किए हैं और सरकार को 8 फीसदी ग्रोथ हासिल करने का पूरा भरोसा है। जबकि आरबीआई के गर्वनर डी सुब्बाराव ने कहा था कि इस साल 5 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद नहीं है। उन्होंने भी माना था कि ये 10 सालों में सबसे कम होगी।

No comments:

Post a Comment