Thursday, May 30, 2013

रिसॉर्ट में हो रहा था नेकेड डांस, पुलिस के भी उड़े होश!

बेंगलुरु ग्रामीण के एक रिसोर्ट में हो रहे नेकेड डांस पार्टी की तस्वीरें सामने आने से बेंगलुरु में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने रिसोर्ट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और पार्टी करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है।
यह पार्टी 2 दिसंबर 2009 को इस रिसोर्ट में हुई थी, लेकिन यह तस्वीरें दो दिन पहले बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस को मिली है। कन्नडा रक्ष्ना वेदिके के कार्यकर्ताओं ने यह सीडी पुलिस को दी और साथ आरोप लगाया कि इस रिसोर्ट में ऐसी पार्टी अक्सर होती रहती है। पुलिस ने रिसोर्ट के मालिक संपंगी रमैया और उसके बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पार्टी करने वाले लोगों की तलाश करने में जुट गई है।
रिसॉर्ट में हो रहा था नेकेड डांस, पुलिस के भी उड़े होश!
रिसोर्ट के मालिक का कहना है कि जब यह पार्टी हुई तब वो वहां पर नहीं था और आंध्र प्रदेश के कुछ लोगों ने उस दिन रिसोर्ट बुक किया था। एक साल बाद उसे कोई शख्स इन तस्वीरों को दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। संपंगी रमैया के मुताबिक़ उन्होंने उसी समय सिथानिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने उस शिकायत पर गौर नहीं किया। बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस ने भी इस बात को माना है कि संपंगी रमैया ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की लिहाजा उसे फिलहाल ससपेंड कर दिया गया है।
बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस के एसपी डी प्रकाश ने कहा कि संपंगी रमैया ने शिकायत की थी। लेकिन ना तो वो शिकायत थाने में मिली और ना ही इस मामले को लेकर कोई जानकारी। लिहाज़ा हमने पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस ने कार्रवाई तो शुरु कर दी है, लेकिन सवाल है कि आखिर यह सीडी करीब तीन साल बाद क्यों सामने आई, क्यों अब तक कन्नड़ रक्षण वेदिके ने यह तस्वीरें पुलिस को नहीं दिखाई थी, क्यों पुलिस इंस्पेक्टर ने संपंगी रमैया की शिकायत पर करवाई नहीं की। क्या इन सब सवालों का जवाब पोलिस दे पाएगी।

No comments:

Post a Comment