Sunday, May 26, 2013

मैंने कोई गलती नहीं की, नहीं दूंगा इस्तीफा: श्रीनिवासन

बीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस साफ कहा कि वो इस्तीफा नहीं देंगे, उन्होंने कोई गलती नहीं की है जिसके लिए उन्हें इस्तीफा देना पड़े। उन्होंने अपने उपर इस्तीफे के लिए दबाव की खबर को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बीसीआई में कोई मतभेद नहीं है और उनपर किसी ने भी इस्तीफे के लिए दबाव नहीं डाला है।
श्रीनिवासन ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा दी जाएगी। और बीसीसीआई पूरी तरह पुलिस जांच में सहयोग करेगा। अपने दामाद मयप्पन के बारे में उन्होंने कहा उनकी नियुक्ति में मेरा कोई रोल नहीं था। फिक्सिंग के आरोप के बाद मयप्पन को सस्पेंड कर दिया गया है। और इस मामले में दोषी साबित होने पर उन्हें सजा दी जाएगी।
मैंने कोई गलती नहीं की, नहीं दूंगा इस्तीफा: श्रीनिवासन
श्रीनिवासन ने कहा कि पिछले कुछ दिन मेरे लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। एक पिता और एक ससुर के तौर पर मैंने काफी तनाव महसूस किया।

No comments:

Post a Comment