Friday, May 24, 2013

मयप्पन गिरफ्तार, पूछताछ में फिक्सिंग की बात कबूली

मुंबई पुलिस ने बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो मयप्पन ने पूछताछ के दौरान सट्टेबाजी में पैसा लगाने की बात कबूल कर ली है। मयप्पन शुक्रवार को ही मदुरै से मुंबई पहुंचे थे।
मयप्पन गिरफ्तार, पूछताछ में फिक्सिंग की बात कबूली
पुलिस उन्हें सीधे क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले गई और वहां करीब तीन घंटे तक मयप्पन से सवाल किए गए। सूत्रों की मानें तो सबसे पहले मुंबई पुलिस ने गुरुनाथ को कहा कि आप रिलैक्स हो जाएं, कोई सख्ती नहीं है कुछ सवाल हैं जिनके जवाब चाहिए।
इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या आपने भी सट्टेबाजी में पैसे लगाए हैं, अगर लगाए हैं तो कितने लगाए हैं? इसके बाद मुंबई पुलिस ने गुरुनाथ को याद दिलाया कि आपको तो पता होगा विंदू ने कई बातें बताईं हैं। पुलिस ने गुरुनाथ से ये भी पूछा कि आप दोनों के बीच इतनी बातचीत की वजह क्या थी, पुलिस ने ये भी पूछा कि आप दोनों अक्सर अलग-अलग नंबर से ही क्यों बात करते थे। सूत्रों की मानें तो पहले गुरुनाथ ने पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दिया।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाया कि आप चुप रहकर गलत कर रहे हैं। पुलिस ने ये भी कहा कि आपको भी पता है बिना बात के आपको नहीं बुलाया गया है। पुलिस से हुई इस बातचीत के बाद गुरुनाथ ने कबूल लिया कि उसने सट्टेबाजी में पैसा लगाया है। इसके बाद तुरंत ही गुरुनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया। थोड़ी ही देर में पुलिस विंदू दारा सिंह को भी क्राइम ब्रांच ले आई। इसके बाद दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई।

No comments:

Post a Comment