Wednesday, May 29, 2013

माधुरी को रणबीर नहीं ऋषि कपूर लगते हैं ज्यादा चार्मिंग

रणबीर कपूर ने ये जवानी है दीवानी के प्रमोशन में हर जगह ये जता दिया कि वो माधुरी दीक्षित को कितना पसंद करते हैं। लेकिन माधुरी ने तो रणबीर का दिल ही तोड़ दिया और वो भी रणबीर के पिता ऋषि कपूर के लिए।
हाल ही में बॉलीवुड की मोहिनी माधुरी दीक्षित ने ऐलान कर दिया कि रणबीर नहीं बल्कि उनके पिता ऋषि कपूर ज्यादा चार्मिंग हैं। गौरतलब है कि माधुरी और ऋषि ने एक साथ दो फिल्मों साहिबा और याराना में काम किया है। ये पहली बार है कि माधुरी ने अपने को-स्टार के बेटे के साथ ताल से ताल मिलाई है।
माधुरी को रणबीर नहीं ऋषि कपूर लगते हैं ज्यादा चार्मिंग
माधुरी के लिए बाप और बेटे में चुनना आसान हो गया था कि कौन ज्यादा लड़कियों को मोहित करता है। इसलिए इस मिलियन डॉलर स्माइल वाली दीवा ने ऋषि कपूर को चुना। हांलाकि उन्हें रणबीर की एनर्जी और उसके डांसिग स्किल्स को लेकर कोई शक नहीं है। लेकिन जब बात लड़कियों के मन को लुभाने की आई तो आज भी माधुरी की नजर में ऋषि ज्यादा मशहूर हैं।

No comments:

Post a Comment