आईपीएल में हुई स्पॉट फिक्सिंग पर एक तरफ
जहां बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन के इस्तीफे को लेकर घमासान मचा हुआ है।
वहीं, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस अगले 24 घंटे में बड़ा
खुलासा करने वाली है। ये दावा खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने
किया है। हमारे खास कार्यक्रम तीखी बात में नीरज कुमार ने कहा है कि आईपीएल
की एक और टीम और चार खिलाड़ी दिल्ली पुलिस के निशाने पर हैं। सही वक्त आने
पर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
सूत्रों
के मुताबिक दिल्ली पुलिस जिस विश्वास से बोल रही है, उससे साफ हो रहा है
कि दिल्ली पुलिस के पास चार बड़े खिलाड़ियों के पास सबूत है। सूत्रों के
अनुसार दिल्ली पुलिस को फिलहाल ओर सबूतों की तलाश है जैसे ही यह सबूत
दिल्ली पुलिस के हाथ लगेंगे। दिल्ली पुलिस चारों खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर
लेगी।
No comments:
Post a Comment