Sunday, May 26, 2013

क्या आने वाली टेस्ट सीरीज सचिन की आखिरी सीरीज होगी!

एक साल भी नहीं बिता कि सचिन ने दो बड़े फैसले कर लिए। पहले वनडे क्रिकेट को अलविदा और अब IPL को भी बाय। इसके साथ ही अब क्रिकेट जानकार और फैंस ये कयास भी लगाने लगे हैं कि क्या सचिन जल्द ही टेस्ट को भी अलविदा कह देंगे। क्या आनेवाली टेस्ट सीरीज सचिन की आखिरी सीरीज होगी।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस आखिरकार चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने में कामयाब रही। ट्रॉफी लेने के लिए रोहित शर्मा गए, हर कोई चाह रहा है कि सचिन आए। पर सचिन हिचकिचाते रहे, हरभजन सिंह मास्टर ब्लास्टर से ट्रॉफी उठाने की जिद करते हैं। बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन जाते हैं और सचिन के ट्रॉफी पकड़ते ही पूरी टीम जश्न में डूब जाती है।
क्या आने वाली टेस्ट सीरीज सचिन की आखिरी सीरीज होगी!
सचिन तेंदुलकर का आईपीएल से संन्यांस का एलान। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 2007 में छोड़ गए। 2013 की शुरूआत में वनडे क्रिकेट छोड़ने का एलान किया। 2013 तेंदुलकर का आखिरी आईपीएल साबित हुआ। क्रिकेट का ये महानतम सपूत टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से सिर्फ एक कदम दूर है। तेंदुलकर ने 1983 में वर्ल्ड कप जीत के बाद क्रिकेट को गंभीरता से लिया और ये सपना आखिरकार 2011 वर्ल्ड कप में पूरा हुआ। क्रिकेट के दिग्गज इसे एक जबरदस्त करियर का बेहतरीन अंत के मौके के तौर पर देख रहे थे, लेकिन तेंदुलकर ने अपने सफर को जारी रखने का फैसला किया।
2011 वर्ल्ड कप में जीत के बाद तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में एक शतक नहीं बना सके। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक बनाने के लिए उन्हें 33 मैचों का इंतजार करना पड़ा। आखिरकार ये मुराद बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में पूरी हुई।
ऐसे में आईपीएल छोड़ने का एलान कर मास्टर ब्लास्टर ने दो बड़े संकेत दिए हैं। बल्ले का शायद क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा जादूगर आईपीएल को यादगार जीत के साथ छोड़ना चाहता था। दूसरा एक ऐसे टूर्नामेंट में जिसमें अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन पर उन्हें नाज नहीं होगा, संन्यांस लेकर मास्टर ब्लास्टर ने साबित किया कि वो कितने बड़े टीम मैन हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या उनके टेस्ट करियर का अंत करीब है।
भारत को नवंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए जाना है। सवाल ये है कि क्या ये उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज कराई जाएगी जो कि सचिन का फेयरवेल सीरीज साबित होगा। आईपीएल 6 ने भारतीय क्रिकेट को कई दर्द दिए हैं। आईपीएल फाइनल से पहले नजरें फिक्सिंग की फांस पर अधिक और गेंद और बल्ले के बीच मुकाबले पर कम थी। लेकिन सचिन की आईपीएल से यादगार विदाई शायद इस दर्द पर मलहम लगाने का काम करेगा।

No comments:

Post a Comment