अमेरिका में खराब क्वालिटी की दवाएं
बेचने के आरोपों से घिरी रैनबैक्सी की दवाओं से भारतीय डॉक्टरों ने भी
किनारा करना शुरू कर दिया है। मुंबई के नामी अस्पताल जसलोक ने नोटिस जारी
कर अपने डॉक्टरों से कहा है कि वो रैनबैक्सी की दवा प्रस्क्राइब करने से
बचें।
नोटिस
में कहा गया है कि जसलोक हॉस्पिटल में रैनबैक्सी कंपनी की दवाएं नहीं
मिलेगी और साथ ही जसलोक के दूसरे डॉक्टरों को भी इन दवाओं से बचने की सलाह
दी जाती है। हालांकि हॉस्पिटल ने रैनबैक्सी की दवाओं पर बैन की वजह का
जिक्र नहीं किया है।
मुंबई
के दूसरे बड़े हॉस्पिटल भी जसलोक की देखा देखी ऐसा कदम उठा सकते हैं। दरअसल
हाल में ही रैनबैक्सी ने अमेरिका में खराब क्वालिटी की दवाएं बेचने के लिए
माफी मांगी थी और करीब 2500 करोड़ रुपये का जुर्माना भी भरा था। इसके बाद
से रैनबैक्सी की साख में बड़ा दाग लगा है।
No comments:
Post a Comment