बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद
गुरुनाथ मयप्पन को 31 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का
कहना है कि गुरुनाथ के पास से उसे तीन मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड मिले
हैं। इनमें से एक मोबाइल कमलनाथ के नाम से दर्ज है।
पुलिस इस कोडवर्ड को डीकोड करने में जुटी है।
कमलनाथ
मयप्पन का नौकर है। पुलिस का दावा है कि मयप्पन नौकर के फोन से ही बुकियों
से बात किया करता था। मुंबई पुलिस के मुताबिक विंदू और मयप्पन कोडवर्ड में
सट्टेबाजी की डीलिंग किया करते थे।
No comments:
Post a Comment