आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद में नाम उछलने
के बाद गुपचुप तरीके से भारत छोड़ने वाले पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ आज
अपनी सफाई देंगे। आईपीएल के मैचों में स्पॉट फिक्सिंग की साजिश में असद रऊफ
के भी शामिल होने का शक है। असद रऊफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज लाहौर में
होगी।
सूत्रों
के मुताबिक आईसीसी से मीडिया से बात करने की इजाजत मिलने के बाद रऊफ ने
प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला किया है। विवाद के तूल पकड़ने के बाद
चैंपियंस ट्राफी में अंपायरों के पैनल से असद रऊफ का नाम हटा दिया गया था।
अपने शहर लाहौर में मीडिया से बातचीत में असद रऊफ ने कहा है कि स्पॉट
फिक्सिंग मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वे पूरी तरह बेकसूर हैं।
उन्होंने
चुनौती के अंदाज में कहा कि अगर किसी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत है तो वो
मीडिया के सामने लाए। भारत से भागने के बाद असद रऊफ कहीं नजर नहीं आ रहे
थे और मीडिया की नजरों से बचने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच पूरे मामले की
जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों का दावा है कि विंदू ने
गिरफ्तारी के बाद स्पॉट फिक्सिंग में रऊफ के शामिल होने की बात कबूली है।
सूत्रों के मुताबिक विंदू ने तो ये भी माना कि उन्होंने ही रऊफ को भारत से
भागने में मदद की और असद रऊफ को भारत का सिम कार्ड नष्ट करने की सलाह दी।
No comments:
Post a Comment