मुंबई के IPL चैंपियन बनने के साथ ही
सचिन तेंदुलकर ने IPL को अलविदा कह दिया। मुंबई के चैंपियनशिप पर कब्जे के
साथ ही रिटारमेंट लेने के उनके फैसले ने सभी फैंस को चौंका दिया। लेकिन
तेंदुलकर के मुताबिक वो पहले से ही सोच चुके थे कि ये सीजन उनका आखिरी
होगा।
मुंबई
ने पहला आईपीएल जीता और सचिन ने आईपीएल को अलविदा कह दिया। सचिन के इस
फैसले ने सबको चौंका दिया। खेल के किसी भी फॉर्मेट को छोड़ने का बेहतरीन
मौका क्या हो सकता है। ट्रॉफी पर कब्जे के बाद अलविदा कहना। खेल के इस
छोटे, ग्लैमरस और विवादास्पद फॉर्मेट में सचिन का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा
है।
उन्होंने
अबतक खेले 6 सीजन के 78 मैचों में 34.83 की औसत से 2334 रन बनाए, जिसमें 1
शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में सबसे सफल बल्लेबाजों की लिस्ट
में सचिन पांचवें नंबर पर हैं। सचिन अबतक हुए सभी सीजन में टीम के साथ रहे।
लेकिन समय के साथ या कहें कि उम्र के साथ इस फटाफट क्रिकेट में सचिन के
प्रदर्शन का स्तर घटते गया। यही वजह है कि वो अगले साल मुंबई में घरेलू
मैदान पर रिटायर होने तक इंतजार नहीं करना चाहते।
पहले
तीन सीजन तक लगातार प्रदर्शन में सुधार लाने वाले सचिन का खेल आखिर के तीन
सीजन में उतार-चढ़ाव भरा रहा। 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ तो पहले सीजन
में सचिन मात्र 7 मैच खेल पाए। इस दौरान 31 से ज्यादा की औसत से 188 रन
बनाए। 2009 में हुए दूसरे आईपीएल में सचिन ने 13 मैचों में 33 की औसत से
364 रन बनाए और टॉप-10 स्कोरर्स की लिस्ट में शामिल हुए। अगले साल यानी
2010 के आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 47.53 की औसत
से 618 रन बनाए और इस सीजन के टॉप स्कोरर बने।
2011
में एकबार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 42.53 की औसत से
553 रन ठोक डाले। 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ वो तीसरे नंबर पर रहे। लेकिन
उसके बाद ढलान शुरू हुआ। पांचवें सीजन के 13 मैचों में वो 29.45 की औसत से
324 रन ही बना पाए। इस तरह दो साल पहले का टॉपर 24वें नंबर पर पहुंच गया।
इस
सीजन में भी लगातार खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा। एक तरफ बल्ले से
रन नहीं बन रहे थे तो दूसरी ओर चोट ने भी परेशान कर रखा था। चोट की वजह से
वो फाइनल मैच में बाहर बैठे। टीम के 19 मैचों में से 14 मैच ही वो खेल पाए
जिनमें 22 की औसत से 287 रन बनाए। इसमें मात्र 1 अर्धशतक शामिल है। इस तरह वो रनों के मामले में टॉप-30 से बाहर हो गए।
पिछले
साल के आखिर में वनडे से संन्यास ले चुके सचिन ने हालांकि चैंपियंस लीग
टी-20 के बारे में कुछ नहीं कहा। क्रिकेट फैंस अब तेंदुलकर को मैदान पर
देखने के लिए दिसंबर तक का इंतजार करना होगा। फैंस को उम्मीद है कि दक्षिण
अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सचिन अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने
उतरेंगे।
No comments:
Post a Comment