Friday, May 24, 2013

दिल्ली पुलिस ने खोली क्रोनिए-गिब्स फिक्सिंग कांड की फाइल

आईपीएल में फिक्सिंग की कालिख के खुलासे के बाद अब 12 साल पुरानी एक फाइल खोलने की तैयारी है। साल 2000 के दौरान देश में हुए पेप्सी कप के दौरान मैच फिक्सिंग के इस पहले और बेहद सनसनीखेज केस का खुलासा हुआ था लेकिन लंबी-चौड़ी जांच के बाद भी पुलिस इस केस में चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई थी। इस केस में दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन कैप्टन हैंसी क्रोनिये, खिलाड़ी हर्शल गिब्स और निकी बोय को मैच फिक्सिंग का आरोपी बनाया गया था। अब मुमकिन है उस केस में चार्जशीट दाखिल हो।
सीरीज के दौरान पुलिस ने साल 2000 में हैंसी क्रोनिये से सट्टेबाज संजीव चावला की बातचीत को टेप किया था। फोन पर दोनों मैच फिक्सिंग की बातें कर रहे थे। दरअसल दिल्ली पुलिस को पेप्सी कप में चल रही मैच फिक्सिंग का थोड़ा भी शक नहीं था। दिल्ली के करोलबाग इलाके में एक बड़े व्यापारी को अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे कॉल आ रहे थे। अंडरवर्ल्ड का वो अपराधी उस व्यापारी से मोटी रकम की मांग कर रहा था। इस शिकायत के बाद जब पुलिस ने अंडरवर्ल्ड के लोगों की फोन टैपिंग शुरू की तो उसके हाथ क्रोनिये और संजीव चावला की फोन कॉल भी रिकॉर्ड हो गई और फिक्सिंग का सारा खेल खुल गया।
दिल्ली पुलिस ने खोली क्रोनिए-गिब्स फिक्सिंग कांड की फाइल
इस खुलासे के बाद मैच फिक्सिंग की आंच भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन, अजय जडेजा और नयन मोंगिया के दामन पर भी आई लेकिन बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई। अब IPL-6 में मैच फिक्सिंग के खुलासे के बाद पुलिस ने साल 2000 के केस की पुरानी फाइल भी दोबारा खोल दी है। क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों को इसपर लगाया गया है। हैंसी क्रोनिये और संजीव चावला के बातचीत के फोन रिकॉर्ड की जांच रिपोर्ट भी एफएसएल से मंगा ली गई है। रिपोर्ट में ये साबित हुआ है कि बातचीत संजीव चावला और हैंसी क्रोनिये के बीच ही हो रही थी।
2000 में मैच फिक्सिंग का राज खुलने के बाद से बुकी संजीव चावला आज तक फरार है और उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। पुलिस को इस बात की जानकारी है कि वो लंदन में ही छुपा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने लंदन से उसके बैंक स्टेटमेंट और दूसरे कागजात मंगा लिए हैं। साल 2000 में हुए इस मैच फिक्सिंग कांड में चार्जशीट दाखिल करने के लिए पुलिस ने कानूनी राय भी ले ली है।
पुलिस के मुताबिक दो सप्ताह बाद वो 12 साल पुराने सबसे चर्चित मैच फिक्सिंग कांड में चार्जशीट दाखिल कर देगी। चार्जशीट में पहली बार दिल्ली पुलिस हैंसी क्रोनिये का नाम बतौर आरोपी डालेगी। हालांकि हैंसी तो विमान हादसे में मारे जा चुके हैं लेकिन पुलिस के मुताबिक चार्जशीट में दक्षिण अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ियों का नाम शामिल किया जा सकता है। साफ है कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद उन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं।

No comments:

Post a Comment