मदद की मांग करे
कॉलेज में आपकी दोस्त हो या दफ्तर में कोई सहकर्मी या फिर कोई ऐसी लड़की जिसकी आपकी बस मामूली जान-पहचान है अगर लड़की आपसे हर काम में मदद मांगती रहती है तो फिर मामला दोस्ती से आगे का है। अगर लड़की चाहती है तो हर काम में आप उसके साथ जाएं, उसकी मदद करें या फिर काम आसान करने का सुझाव दें, भले ही वो मामूली काम हो तो समझ जाइए लड़की आपमें दिलचस्पी ले रही है। फ्लर्ट करने के दौरान लड़की हर मौके पर आपका साथ पाने की कोशिश करती है।
सजना और संवरना
अगर लड़की अचानक ही तैयार हो कर और सज-संवर कर ऑफिस या कॉलेज आने लगे, तो वह आपका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती है। यही नहीं मान लीजिये कि आप उसे अपने साथ कहीं चलने को कहते हैं और वह खूब सज-संवरकर आती है, तो वह आपसे अपने बारे में तारीफें सुनना चाह रही होती है। ये इशारे आपसे कह रहे हैं कि ये सिलसिला चलता रहना चाहिए इसमें ब्रेक लगाने की कोई जरूरत नहीं है।
मैं ही मैं
जब लड़की आपसे बातचीत के दौरान अपने हाथों को जरूरत से ज्यादा हिला रही हो, कुछ ऐसी बातें जहां हाथ हिलाने की जरूरत नहीं है और फिर भी वो हाथों के जरिए आपको कुछ समझाने की कोशिश करे तो इसका मतलब है कि वो फ्लर्ट कर रही है। जानकारों के मुताबिक ऐसा करते वक्त लड़की यही चाहती है कि आपका ध्यान उससे हटने न पाए और इस दौरान लड़की की नेल पॉलिश या हाथों में पहनी गई चूड़ी की तारीफ करने पर वो शरमा जाए तो समझिए आपकी तो निकल पड़ी। लड़कियां अपने सिर के बालों से लेकर अपनी चाल-ढाल तक से इस बात का एहसास करा सकती हैं कि वो किसी लड़के पर डोरे डाल रही हैं। बस जरूरत है उन इशारों को पहचानने की।
करीबी बनाती है
लड़की को अगर आप पर पूरा भरोसा होगा तो आपको प्यार के सागर में उतारने के लिए वो इस आखिरी तीर का इस्तेमाल जरूर करेगी। अगर लड़की आपके बालों में हाथ फिराती है। आपके पांवों से पांव सटाकर बैठती है या फिर आपके बात करते - करते आपके कंधों पर अपना सिर रख देती है तो इशारा साफ है। प्यार की गाड़ी पूरी रफ्तार से दौड़ने के लिए तैयार है। सिग्नल भी ग्रीन है, और मौका भी हाथ में है।
कॉलेज में आपकी दोस्त हो या दफ्तर में कोई सहकर्मी या फिर कोई ऐसी लड़की जिसकी आपकी बस मामूली जान-पहचान है अगर लड़की आपसे हर काम में मदद मांगती रहती है तो फिर मामला दोस्ती से आगे का है। अगर लड़की चाहती है तो हर काम में आप उसके साथ जाएं, उसकी मदद करें या फिर काम आसान करने का सुझाव दें, भले ही वो मामूली काम हो तो समझ जाइए लड़की आपमें दिलचस्पी ले रही है। फ्लर्ट करने के दौरान लड़की हर मौके पर आपका साथ पाने की कोशिश करती है।
सजना और संवरना
अगर लड़की अचानक ही तैयार हो कर और सज-संवर कर ऑफिस या कॉलेज आने लगे, तो वह आपका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती है। यही नहीं मान लीजिये कि आप उसे अपने साथ कहीं चलने को कहते हैं और वह खूब सज-संवरकर आती है, तो वह आपसे अपने बारे में तारीफें सुनना चाह रही होती है। ये इशारे आपसे कह रहे हैं कि ये सिलसिला चलता रहना चाहिए इसमें ब्रेक लगाने की कोई जरूरत नहीं है।
मैं ही मैं
जब लड़की आपसे बातचीत के दौरान अपने हाथों को जरूरत से ज्यादा हिला रही हो, कुछ ऐसी बातें जहां हाथ हिलाने की जरूरत नहीं है और फिर भी वो हाथों के जरिए आपको कुछ समझाने की कोशिश करे तो इसका मतलब है कि वो फ्लर्ट कर रही है। जानकारों के मुताबिक ऐसा करते वक्त लड़की यही चाहती है कि आपका ध्यान उससे हटने न पाए और इस दौरान लड़की की नेल पॉलिश या हाथों में पहनी गई चूड़ी की तारीफ करने पर वो शरमा जाए तो समझिए आपकी तो निकल पड़ी। लड़कियां अपने सिर के बालों से लेकर अपनी चाल-ढाल तक से इस बात का एहसास करा सकती हैं कि वो किसी लड़के पर डोरे डाल रही हैं। बस जरूरत है उन इशारों को पहचानने की।
करीबी बनाती है
लड़की को अगर आप पर पूरा भरोसा होगा तो आपको प्यार के सागर में उतारने के लिए वो इस आखिरी तीर का इस्तेमाल जरूर करेगी। अगर लड़की आपके बालों में हाथ फिराती है। आपके पांवों से पांव सटाकर बैठती है या फिर आपके बात करते - करते आपके कंधों पर अपना सिर रख देती है तो इशारा साफ है। प्यार की गाड़ी पूरी रफ्तार से दौड़ने के लिए तैयार है। सिग्नल भी ग्रीन है, और मौका भी हाथ में है।
No comments:
Post a Comment