कोल ब्लॉक आबंटन को लेकर चल रहे खुलासों के दौर में अब एक नया और सनसनीखेज
खुलासा हुआ है। खुद इस घोटाले की कालिख झेल रहे कांग्रेस सांसद और बड़े
उद्योगपति नवीन जिंदल ने इस बार एक स्टिंग ऑपरेशन के
जरिये खलमली मचा दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोल ब्लॉक आबंटन में
उनके खिलाफ खबरें रोकने के लिये जी न्यूज ने उनसे 100 करोड़ रुपये की
पेशकश की थी।
प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से नवीन जिंदल ने कहा कि कोल ब्लॉक मामले में जी न्यूज उनके खिलाफ गलत खबर दिखा रहा था। जिंदल ने कहा कि जब इसके लिये हमने न्यूज चैनल से बात की तो मुझसे 20 करोड़ रुपये मांगे गये। बाद में ये रकम बढ़ाकर 100 करोड़ कर दी गई।
नवीन जिंदल ने जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के संपादक समीर आहलूवालिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि 13, 17 और 19 सितंबर को कंपनी के लोगों के साथ मीटिंग हुई जिसमें उनके करोड़ों की रकम मांगी गई। नवीन जिंदल ने सबूत के तौर पर प्रेस कांन्फ्रेंस में संपादकों से हुई बातचीत के टेप भी जारी किए। इन टेपों में नवीन जिंदल और संपादकों के बीच बातचीत होते हुए स्पष्ट दिखाया गया है। वहीं इस संबंध में चैनल का कहना है कि ये सब जी न्यूज को बदनाम करने की साजिश है।
जी न्यूज का कहना है कि जिंदल ने चैनल को खरीदने और खबरों को रोकने की कोशिश में नाकाम होने के बाद यह साजिश रची है। जबकि जिंदल के मुताबिक स्टिंग रोकने के लिए जी न्यूज ने उनसे 100 करोड़ रुपए मांगे गए और पैसे नहीं देन पर बदनाम करने की धमकी दी। इस बाबत दिल्ली पुलिस में उन्होंने एक केस दर्ज कराया है। जिंदल ने कांफ्रेंस में कहा कि हम जैसे कई लोग है जिन्हें बदनाम किया जा रहा है। चैनल के बारे में बोलते हुए जिंदल ने कहा कि चैनल का मकसद सच सामने लाना नहीं बल्कि 100 करोड़ रुपये कैसे बनाए जाएं इसपर ध्यान था।
प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से नवीन जिंदल ने कहा कि कोल ब्लॉक मामले में जी न्यूज उनके खिलाफ गलत खबर दिखा रहा था। जिंदल ने कहा कि जब इसके लिये हमने न्यूज चैनल से बात की तो मुझसे 20 करोड़ रुपये मांगे गये। बाद में ये रकम बढ़ाकर 100 करोड़ कर दी गई।
नवीन जिंदल ने जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के संपादक समीर आहलूवालिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि 13, 17 और 19 सितंबर को कंपनी के लोगों के साथ मीटिंग हुई जिसमें उनके करोड़ों की रकम मांगी गई। नवीन जिंदल ने सबूत के तौर पर प्रेस कांन्फ्रेंस में संपादकों से हुई बातचीत के टेप भी जारी किए। इन टेपों में नवीन जिंदल और संपादकों के बीच बातचीत होते हुए स्पष्ट दिखाया गया है। वहीं इस संबंध में चैनल का कहना है कि ये सब जी न्यूज को बदनाम करने की साजिश है।
जी न्यूज का कहना है कि जिंदल ने चैनल को खरीदने और खबरों को रोकने की कोशिश में नाकाम होने के बाद यह साजिश रची है। जबकि जिंदल के मुताबिक स्टिंग रोकने के लिए जी न्यूज ने उनसे 100 करोड़ रुपए मांगे गए और पैसे नहीं देन पर बदनाम करने की धमकी दी। इस बाबत दिल्ली पुलिस में उन्होंने एक केस दर्ज कराया है। जिंदल ने कांफ्रेंस में कहा कि हम जैसे कई लोग है जिन्हें बदनाम किया जा रहा है। चैनल के बारे में बोलते हुए जिंदल ने कहा कि चैनल का मकसद सच सामने लाना नहीं बल्कि 100 करोड़ रुपये कैसे बनाए जाएं इसपर ध्यान था।
No comments:
Post a Comment