Thursday, October 25, 2012

शिदें, सोनिया और पवार तो 'बेताल' हैं: ठाकरे



मुंबई। एक बार फिर से शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के तरकश के तीर बाहर आये हैं। दशहरे के अवसर पर भी शिवसेना सुप्रीमो ने विरोधियों पर निशाना साधा। ठाकरे ने कहा कि शरद पवार, सुशील कुमार शिंदे किसी बेताल से कम नहीं हैं। ठाकरे का यह रिकार्ड संदेश वार्षिक दशहरे की रैली में प्रसारित हुआ क्योंकि शिव सेना  प्रमुख अपनी बीमारी के कारण इस रैली में शामिल नहीं हो पाये थे।
ठाकरे ने कहा कि कृषि मंत्री शरद पवार और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे तो देश के 'बेताल हैं जो देश की नहीं केवल अपनी चिंता करते हैं। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि देश को ऐसे `भूत-प्रेतों` से छुटकारा मिलना चाहिए।  आज महंगाई, भ्रष्टाचार ने देश को कंगाल कर दिया है। पड़ोसी देश गिद्ध की तरह भारत पर नजरें टिकाये बैठे हैं और देश की सरकार केवल अपनी जेबें भर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पांच का गिरोह मतलब सोनिया, राहुल, प्रियंका, राबर्ट वाड्रा और अहमद पटेल को तो खत्म होना चाहिए। उन्होंने अपने बेटे, शिवसेना कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और शिवसेना युवा इकाई प्रमुख और पोते आदित्य के लिए समर्थन मांगा।

No comments:

Post a Comment