कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के नेता अरविंद केजरीवाल को खुलेआम धमकी दी है।
उन्होंने कहा कि बहुत दिन से उनके हाथों में कलम है। उन्हें वकीलों का
मंत्री बनाया गया था और कहा गया था कि वो कलम से काम करें लेकिन वो अब
लहू(खून) से भी काम करेंगे।
अरविंद
केजरीवाल के फर्रूखाबाद जाकर प्रचार करने पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि
अरविंद फर्रूखाबाद जाएं लेकिन लौट कर भी आएं फर्रूखाबाद से। सलमान ने ये भी
कहा कि सवाल करने वाले भूल जाएंगे कि सवाल कैसे पूछा जाता है।
सलमान खुर्शीद की इस धमकी और उकसावे भरे बयान पर आईएसी से संतुलित
प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास ने कहा कि देश की
राजनीतिक पार्टियां वैसे तो संसदीय मर्यादा और लोकतंत्र के नाम पर खूब
ज्ञान बघारते हैं, आज खुर्शीद के बयान पर वो कहा हैं।
जो शरद यादव संसद में खूब प्रवचन सुनाते हैं, सुषमा जी और जेटली जी मर्यादा
की दुहाई देते हैं, वामपंथी मित्र नैतिकता की बात करते हैं, वे सलमान
खुर्शीद की इस धमकी पर कोई बात क्यों नहीं कहते।
No comments:
Post a Comment