Tuesday, October 9, 2012

‘सलमान खुर्शीद लॉ मिनिस्टर हैं या सन इन लॉ मिनिस्टर’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा द्वारा देश को बनाना रिपब्लिक बताने पर टीम केजरीवाल भड़क गई है। टीम के अहम सदस्य कुमार विश्वास ने वाड्रा से पूछा है कि अगर वाकई उन्हें देश बनाना रिपब्लिक लगता है तो वे जवाब दें कि इसे बनाना रिपब्लिक बनाया किसने है क्योंकि पिछले नौ साल से तो देश में उनकी सास सोनिया गांधी की ही सरकार है।
कुमार विश्वास ने कहा कि बनाना रिपब्लिक की संज्ञा सबसे पहले ओ हेनरी ने इस्तेमाल की थी जिसका अर्थ है एक ऐसा देश जो खत्म हो चुका हो और जहां कोई सरकार या नियम-कायदे न हों। क्या रॉबर्ट वाड्रा की देश में बारे में यही समझ है? वाड्रा को अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी मांगना चाहिए।
गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक स्टेटस में लिखा था ‘मैंगो पीपुल इन बनाना रिपब्लिक। आम आदमी’। विश्वास ने कहा कि हम इस बात पर सहमत हैं कि हम आम लोग (मैंगो पीपुल) हैं। छोटे लोग हैं। लेकिन रॉबर्ट वाड्रा ने देश के लिए बनाना रिपब्लिक जैसी संज्ञा का इस्तेमाल क्यों किया?
वर्तमान में डीएलएफ और वाड्रा के रिश्ते को लेकर चल रहे आरोपों पर विश्वास ने कहा कि कांग्रेस के लोग उनको बचा रहे हैं। देश के कानून मंत्री सलमान खुर्शीद इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं कि जैसे वो देश के लॉ मिनिस्टर नहीं, सन इन लॉ मिनिस्टर हों। विश्वास ने कहा कि वाड्रा कहते हैं कि लोग उनके ह्यूमर को नहीं समझते। लोग मर रहे हैं, त्रस्त हैं। और उन्हें ह्यूमर सूझ रहा है। वो लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?

No comments:

Post a Comment