Thursday, October 11, 2012

हिमाचल में प्रशांत भूषण की जमीन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति पर सवाल उठाने वाले अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के प्रमुख सदस्य प्रशांत भूषण की हिमाचल में जमीन को लेकर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने जांच की मांग की है। केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने सवाल उठाया है कि चाय बागान के लिए आरक्षित जमीन को बीजेपी सरकार ने किन हालात में प्रशांत भूषण को दिया।
कांग्रेस का आरोप है कि प्रशांत भूषण ने कांगड़ा जिले के पालमपुर में 2010 में करीब साढ़े चार हेक्टेयर जमीन खरीदी है। ये जमीन कुमुद भूषण एजुकेशन सोसाइटी के नाम है। प्रशांत भूषण इस सोसाइटी के सचिव हैं, जो कि कॉलेज खोलने के नाम पर ली गई थी। 2010 में हिमाचल प्रदेश सरकार ने बाकायदा धारा-118 के तहत ये जमीन खरीदने की इजाजत भी दी गई है। इस जमीन पर कुछ बिल्डिंग बन गई हैं और कुछ का काम जारी है। 
कांग्रेस का सवाल है कि जिन परिस्थितियों में प्रशांत भूषण को ये जमीन खरीदने की इजाजत दी गई है, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।


No comments:

Post a Comment