Thursday, October 18, 2012

समायोजित की जाएगी आईएसएस की कक्षा

सोयुज अंतरिक्ष यान की डॉकिंग के लिए बेहतर परिस्थितियां पैदा करने के लिए विशेषज्ञ बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की कक्षा को समायोजित करेंगे। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मॉस्को स्थित मिशन कंट्रोल सेंटर के अनुसार कक्षा को फिर से समायोजित करने का कार्य रशियन जवेज्डा सर्विस मॉडयूल के इस्तेमाल से किया जाएगा।
सेंटर के प्रवक्ता ने बताया कि स्टेशन की कक्षा की औसत ऊंचाई एक से 436 किलोमीटर तक बढ़ाई जा सकती है। इस ऑपरेशन के 15.24 जीएमटी (अंतर्राष्ट्रीय समय) पर शुरू होने की उम्मीद है। कक्षा समायोजित करने का उद्देश्य 25 अक्टूबर को मानवयुक्त सोयुज अंतरिक्ष यान की डॉकिंग के लिए बेहतरीन परिस्थितियों को सुनिश्चित करना है। सोयुज टीएमए- 06एम अंतरिक्ष स्टेशन के लिए सदस्यों का नया दल लेकर जाएगा, जिसमें रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग नोवितस्काइ, येवगेनी तारेलकिन और नासा अंतरिक्ष यात्री केविन फोर्ड शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment