Sunday, October 7, 2012

गुनहगारों का नाम बताकर मौत की नींद सो गई रेप पीड़ित!

हरियाणा के जींद में एक बार फिर एक नाबालिग लड़की की उसके घर से उठाकर उसकी अस्मत लूट ली ली गई। बीते 28 दिन के भीतर हरियाणा में बलात्कार का ये 10वां मामला था। पीड़ित ने लोकलाज के डर से खुद को आग के हवाले कर अपनी जान दे दी। लेकिन मरने से पहले वो उन दरिदों के चेहरे बेनकाब कर गई जो उसकी मौत के गुनहगार हैं।
80 फीसदी जल चुकी लड़की ने मौत से पहले पूरी आपबीती सुनाई। मरने से पहले अपनी दर्दभरी आवाज में इसने उन भेड़ियों का चेहरा बेनकाब कर दिया जिन्होंने इसके साथ गैंगरेप किया। सबसे शर्मनाक बात ये कि जब बलात्कार की ये वारदात एक महिला की जानकारी में हो रही थी। आरोपियों की भाभी मौके पर ही मौजूद थी। 
लड़की के दिए बयान के मुताबिक मुख्य आरोपी उसका पड़ोसी प्रदीप है। वारदात जींद जिले के सच्चा खेड़ा गांव की है। शनिवार की सुबह आरोपी प्रदीप पीड़ित को अपने कमरे में खींच ले गया। उस वक्त साथ में प्रदीप की भाभी, नवीन और संदीप नाम के दो और लड़के भी थे। पीड़ित के मुताबिक प्रदीप की भाभी और संदीप कमरे के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। जबकि आरोपी प्रदीप और नवीन ने उसके साथ बलात्कार किया। 
लेकिन हरियाणा में गुनाह के बाद न्याय की उम्मीद किस कदर गुम हो चुकी है, इसका सबूत है बलात्कार की ये वारदात। पीड़ित ने इस घिनौनी वारदात के तत्काल बाद कैरोसिन छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया। घरवालों नें 80 फीसदी जली हालत में लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन लड़की की हालत देख कर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। शाम होते होते लड़की ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक लड़की ने शर्मसार होकर खुद को आग के हवाले कर दिया। पीडित लड़की के डाइंग डिक्लेरेशन के बाद अब तक पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी है। इनमें वो महिला भी शामिल है जिस पर बलात्कार के वक्त रखवाली करने के आरोप है।



No comments:

Post a Comment