हर इंसान के अंदर कोई ना कोई बुरी आदत जरुर होती है। चाहे वह पुरुष हो या
फिर महिला, उनके अंदर कोई एक आदत ऐसी बुरी जरुर होगी जो दूसरों के लिये
बरदाश से बाहर होगी। खैर, आज हम यहां महिलाओं की नहीं बल्कि पुरुषों की
गंदी आदतों के बारे में बात करेंगे। क्योंकि आदमी चाहे अमेरिका का हो या
फिर इंडिया का, दोनों में एक जैसी गंदी आदतें देखने को मिलेंगी। तो देर किस
बात आइये जानते हैं पुरुषों की उन गंदी आदतों के बारे में जिन्हें
महिलाएं बिल्कुल नहीं झेल सकती।
क्या हैं यह गंदी आदतें -
1. फ्लर्टिंग करना - मर्दों में फ्लर्टिंग करने की आदत
बिल्कुल आम होती है। मर्दों की भींड में शायद ही आपको एकआद कोई ऐसा आदमी
मिल जाए जो फ्लर्टिंग ना करता हो। ये ना तो समय देखते हैं और ना ही जगह,
इनकी आंखें लड़की पर पड़ी नहीं कि शुरु हो जाते हैं फ्लर्टिंग करना। चाहे
पुरुषा शादी-शुदा हो या फिर सिंगल, अगर उसने कोई सुंदर सी कन्या बगल से
जाते देखी तो वह उसे घूरे बिना नहीं रह सकता।
2. पबलिक में पेशाब करना- पुरुषों को जहां भी जगह
दिखाई देती है, वहीं पर खड़े हो जाते हैं। इन्हें इस बात के लिये कोई
रोकता भी नहीं और यह इस बात की परवाह भी नहीं करते । यह गंदी और चीप आदत
उनकी लाइफस्टाइल का एक हिस्सा बन चुकी है जो अब कभी नहीं जाएगी।
3. ब्रेस्ट की ओर घूरना- पुरुषों की यह आदत इतनी बुरी
होती है कि कोई भी महिला इससे चिढ़ जाती है। यह बात बताना बहुत मुश्किल
है कि पुरुष ऐसा आखिर करते क्यों हैं। आप खुद ही सोंचिये कि आप किसी काम
से अपने सहकर्मी के पास केवल बात करने जाती हैं और वह पहले आपके ब्रेस्ट
की ओर देखता है और फिर बाद में आपकी आंखों की ओर। यकीन मानिये दिनभर में
आपके लिये इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता।
4. अपने गुप्तांग छूना- लड़के आखिर ऐसा काम क्यों
करते हैं? अगर इसका जवाब यह है कि वे केवल अपनी अंडावियर को ठीक कर रहे थे,
तो वे आखिर ऐसी अंडरवियर पहनते ही क्यों हैं, जो परेशानी पैदा करे?
उन्हें समझना होगा कि लोंगो के सामने अपने गुप्तांग छूना बहुत ही गंदी
आदत है और यह आदत महिलाओं के सामने बुरा प्रभाव छोड़ती है।
5. शेव ना करना- ऐसे भी कई पुरुष होते हैं जिन्हें
रोजाना शेव करना पसंद नहीं होता। छोटी दाढ़ी कभी-कभार कुछ लोंगो पर अच्छी
लगती है लेकिन वही दाढी़ जब बडी़ हो जाती है तो ऐसा लगता है कि उस आदमी का
मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। इसलिये जब भी आपको समय मिले तो शेव कर लीजिये
क्योंकि इससे देखने वालों को परेशानी होने लगती है।
6. तेज आवाज में डकार लेना- हम जानते हैं कि पुरुष में
महिलाओं की तरह अदाएं नहीं होतीं, लेकिन उन्हें यह समझना होगा कि पबलिक
में किस तरह से बरताव किया जाता है। भोजन करने के बाद आपके तेज़ आवाज़ में
डकार लेने से वहां पर बैठे कई लोंगो का मन खराब हो जाता है।
7. गालियां बकना- दूसरों के सामने बात-बात पर गाली
बकना मानों लड़कों का जन्म सिद्ध अधिकार हो। अगर आप लड़कों के ग्रुप में
गलती से भी खड़ी हो जाएंगी तो यकीन मानिये कि आप वहां पर दो मिनट से
ज्यादा देर तक नहीं रह सकती। लड़कों को इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि
वह किस के सामने खड़े हैं और वह उनसे उम्र में कितना बड़ा है। दोस्तों के
सामने गाली बकना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन महिलाओं, बच्चों और बजुर्गो
के सामने बात करने समय थोड़ा ध्यान देना चाहिये।
No comments:
Post a Comment