मुंबई से एक बहुत बड़ी ख़बर आ रही है. बॉलीवुड की मशहूर गायिका आशा भोंसले की बेटी ने ख़ुदकुशी कर ली है.
पेडर रोड में स्थित आवास पर वर्षा भोंसले ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की. वर्षा भोंसले 55 साल की थीं. पति से उनका तलाक हो चुका था.
बताया जा रहा है कि वर्षा ने पहले भी खुदकुशी करने की कोशिश की थी. पहले वर्षा से नींद की गोलियां खाकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की थी.
सोमवार को वर्षा ने एक रिवॉल्वर से खुद की गोली मार ली. वह काफी दिन से डिप्रेशन में बताई जा रही थीं. पुलिस यह भी जांचने की कोशिश कर रही है कि जब वह डिप्रेशन में थी तो उसके हाथ रिवॉल्वर कैसे लग गई.
और भी... http://aajtak.intoday.in/story.php/content/view/709927/13/0/Asha-Bhosles-daughter-Varsha-commits-suicide-by-shooting-herself.htmlशा भोंसले की बेटी ने की खुदकुशी
No comments:
Post a Comment