Thursday, October 25, 2012

7 चीजें जो लड़कियां हमेशा रखती हैं अपने पर्स में।

लड़की और उसका पर्स, दोंनो ही एक विचित्र पहेली है। लड़कियों को अपने बैग से सबसे ज्‍यादा प्‍यार होता है क्‍योंकि उसमें रखी होती हैं उनकी सबसे जरुरी चीजें। जरुरी चीजें यानी की मेकअप का समान, मोबाइल, शीशा और ना जाने क्‍या-क्‍या। ये भले ही घर की चाभी साथ लाना भूल जाएं, लेकिन क्‍या मजाल है कि इनके पर्स से एक भी मेकअप का समान गायब हो जाए। इसी तरह से ऐसी बहुत सी और चीजें हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे।
कौन सी हैं वे चीजें-
1. नैप्‍किन या वेट वाइप्‍स - धूल-मिट्टी और प्रदूषण के प्रकोप से बचने के लिये यह अपने पास गीली नैप्‍किन जरुर रखती हैं। यह नहीं चाहती कि इनका चेहरा हमेशा अनफ्रेश और गंदा दिखे इसलिये यह हमेशा नैप्‍किन साथ में रखती हैं। अगर मेकअप गढ़बढ़ हो जाए तो भी ये वेट वाइप से उसे आराम से पोंछ सकती हैं।
2. कंघी- जब भी आप किसी लड़की के बैग में झांकेगे तो आप को एक कंघी जरुर मिलेगी। ये भले ही कुछ जरुरी ससान, जैसे ऑफिस का एक्‍सेस कार्ड या घर की कुंजी भले लाना भूल जाएं लेकिन कंघी लाना कभी नहीं भूलेंगी।
3. डियो या पर्फ्यूम- तन की बदबू किसी भी लड़की के लिये एक बुरे सपने से कम नहीं होती है। इसलिये वे हमेशा अपने बैग में खुशबूदार पर्फ्यूम रखना नहीं भूलती हैं। अगर ऑफिस में मीटिंग या किसी डेट पर जाना हो, तब तो आप उनसे इस बात की उम्‍मीद कर ही सकते हैं कि उनके पास यह जरुरी समान होगा ही।
4. सनस्‍क्रीन लोशन- धूप की वजह से इनकी नाजुक त्‍वचा कहीं काली ना पड़ जाए इसके लिये पर्स में हमेशा एक सनस्‍क्रीन की ट्यूब जरुरी होगी। एक बार लगाने के बाद भी लड़कियों को यह पर्याप्‍त नहीं लगता इसलिये वह इसे बैग में रख कर घूमती हैं।
5. शीशा- अगर हीरा महिलाओं का बेस्‍ट फ्रेंड है, तो शीशा उनका बॉयफ्रेंड। जी हां, यह बात बिल्‍कुल सच है। लड़की के बैग में चाहे दूसरी मेकअप की चीजे हो या ना हो, लेकिन उसके पास एक छोटा सा शीशा जरुर होगा। अगर गलती से शीशा लाना भूल जाएं तो मोबाइल की स्‍क्रीन या वॉशरूम के शीशे से काम चला लेती हैं।
6. बेसिक मेकअप- बेसिक मेकअप में काजल और लिप ग्‍लॉस तो आम होता ही है। लेकिन कई औरते ऐसी भी होती हैं जो अपने साथ पूरी की पूरी मेकअप कि दुकान ले कर चलती हैं। मजे की बात तो यह है कि कोई भी महिला अपना घर मेकअप किये बगैर नहीं छोड़ती है।
7. मोबाइल फोन- लड़कियों को भले ही भारी भरकम गैजेट का शौक ना हो, लेकिन उन्‍हें मोबाइल रखने का बड़ा शौक होता है। वे मोबाइल के बिना नहीं जी सकती। मोबाइल मतलब ढेर सारी गौसिप और जरुरी दोस्‍तों के कॉल्‍स।


No comments:

Post a Comment