Friday, October 5, 2012

इलाहाबाद हाईकोर्ट बनेगा पहला ई-कोर्ट: खुर्शीद

केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट देश का पहला ई-कोर्ट (पेपरलेस) कोर्ट होगा। उन्होंने इस कार्य के लिए बार एवं बेंच का सहयोग मांगा है।
खुर्शीद ने न्यायाधीशों की नियुक्ति और आवासीय व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांगों पर आवश्यक कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। खुर्शीद ने उक्त विचार हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। 
कानून मंत्री ने अधिवक्ता जी एन वर्मा, वी पी मिश्र व अन्य के चित्र का अनावरण किया। उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं के निवारण के हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। मंत्री का स्वागत करते हुए अध्यक्ष बी पी श्रीवास्तव ने लंबित मुकदमों की भारी संख्या को देखते हुए न्यायाधीशों की नियुक्ति की मांग को देखते हुए न्यायाधीशों की नियुक्ति की मांग की और कहा कि जजों व वकीलों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।

No comments:

Post a Comment