लीबिया की नेशनल कांग्रेस ने कहा है कि
पूर्व तानाशाह दिवंगत मोहम्मद गद्दाफी का बेटा खामिस सरकारी सुरक्षा बलों
के साथ हुई झड़प में घायल होने के बाद मारा गया।
समाचार
एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार लीबिया के नेशनल कांग्रेस के प्रवक्ता उमर
हमिदान ने टेलीविजन पर कहा कि खामिस की राजधानी त्रिपोली से 170 किलोमीटर
दूर बानी वालिद शहर में सरकारी बलों के साथ झड़प में घायल हो जाने के बाद
शनिवार को मौत हो गई।
इस बीच लीबिया के प्रधानमंत्री कार्यालय ने
शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि सरकारी सुरक्षा बलों ने गद्दाफी सरकार के
प्रवक्ता मूसा इब्राहिम को त्रिपोली से 70 किलोमीटर दूर तारहौना शहर से
गिरफ्तार किया है।
गद्दाफी को पिछले साल 20 अक्टूबर को ही विद्रोहियों ने उनके गृह नगर सिरते में अपने कब्जे में लेकर उनकी हत्या कर दी थी।
No comments:
Post a Comment