पाकिस्तानी सरजमीं पर होने वाले अमेरिकी
ड्रोन हमलों का विरोध पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान को उस समय महंगा
पड़ गया जब अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें न्यू यॉर्क जाने वाले
विमान से उतारकर काफी देर तक पूछताछ की।
इमरान
ने अपने ट्विटर पेज पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि अमेरिकी
आव्रजन अधिकारियों ने कनाडा में मुझे न्यूयार्क जाने वाले विमान से उतार
लिया और ड्रोन हमलों को लेकर मेरे रुख पर पूछताछ की। इमरान ने कहा कि ड्रोन
हमलों को लेकर मेरी प्रतिक्रिया जगजाहिर है। इन हमलों को तुरंत रोका जाना
चाहिए।
जियो न्यूज ने बताया है कि टोरंटो के पीयरसन
अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इमरान के साथ यह बदसलूकी की गई हालांकि
पूछताछ के बाद उन्हें न्यूयार्क जा रही उड़ान पकड़ने दी गई ओर अपने नियत
समय से साढ़े चार घंटे की देरी से इमरान तथा उनके साथ सफर कर रहे दूसरे
पाकिस्तानी नेता न्यूयार्क पहुंचे।
इमरान
खान की पार्टी (पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ) के प्रवक्ता शफ्कत महमूद ने
अमेरिकी अधिकारियों के इस रवैये पर कड़ा एतराज व्यक्त करते हुए कहा कि
हमारी पार्टी इमरान खान से टोरंटो एयरपोर्ट पर की गई बदसलूकी की कड़ी निंदा
करती है। अमेरिका को इसके लिये माफी मांगनी चाहिए। अमेरिकी अधिकारियों ने
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इंकार कर दिया है।
No comments:
Post a Comment