Thursday, October 11, 2012

केएफसी के फ्रायड चिकन में मिले कीड़े, रेस्टोरेंट पर ताला

जानी-मानी फास्ट फूड श्रृंखला केएफसी के एक रेस्टोरेंट में परोसे गए चिकन में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। ये वाकया तिरुवनंतपुरम का है। जांच के बाद शिकायत सही पाई गई और रेस्टोरेंट को बंद करा दिया गया।
बताया जाता है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जब रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया तो वहां पांच महीने तक पुराने चिकन के टुकड़े मिले। इन टुकड़ों को जब्त कर केएफसी आउटलेट को बंद करा दिया गया है और कंपनी के बाकी आउटलेट्स की जांच की जा रही है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि उन्हें फ्रायड चिकन में कीड़े मिलने की शिकायत मिली थी। जब उन्होंने इस जगह आकर जांच की तो वाकई चिकन में कीड़े दिखाई दिए। इसके बाद आउटलेट को कुछ दिनों के लिए बंद करा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment