Thursday, October 11, 2012

मिसाइलों पर ज्यादा ना इतराए उत्तर कोरिया: अमेरिका



अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर व्यंग करते हुए कहा है कि उसे अपनी मिसाइल क्षमताओं पर शेखी बघारने की बजाए अपने लोगों के विकास पर ध्यान देना चाहिए। अमेरिका का यह बयान उत्तर कोरिया की ओर से मंगलवार को जारी उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि उसके पास अमेरिका, दक्षिण कोरिया, गुआम और जापान पर हमला करने में सक्षम मिसाइलें हैं।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर कोरियाई सरकार को अपनी मिसाइल ताकत पर इतराने की बजाए अपने लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के बारे में सोचना चाहिए। न्यूलैंड ने कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि इस तरह की धमकियों या उकसाने से उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संवाद स्थापित करने के उनके प्रयासों पर इसका उल्टा असर पड़ेगा।
मिसाइल क्षमता को बढ़ाने के लिए हाल ही में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हुए एक समझौते के बाद उत्तर कोरिया की ओर से मंगलवार को यह बयान आया था। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया पर आरोप लगते रहे हैं कि सीमित संसाधनों के बावजूद वह सेना और हथियारों पर ज्यादा पैसा लगता है और इस कारण अच्छी फसल होने के बावजूद वह अपनी दो करोड़ चालीस लाख जनता को भर पेट भोजन उपलब्ध नहीं करा पाता है।

No comments:

Post a Comment