Saturday, October 20, 2012

BBC के एक और प्रस्तोता पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

लंदन। ब्रिटेन और विश्व की सबसे अग्रणी प्रसारण सेवा ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कार्पोरेशन (बीबीसी) के पूर्व प्रस्तोता जिमी सेवाइल के कई दशक पूर्व नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले की आंच अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि इससे मिलते जुलते दूसरे मामले का भी पता चला है।
ब्रिटिश दैनिक गार्डियन की गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार जॉन सिम्पसन ने 1999 में लिखी अपनी आत्मकथा में दावा किया था कि ‘अंकल डिक’ के उपनाम से प्रसिद्ध एक बेहद लोकप्रिय प्रस्तोता ने नाबालिग बच्चों का यौन शोषण किया था। बकौल सिम्पसन बीबीसी के वरिष्ठ अधिकारियों को इस प्रकरण की खबर थी लेकिन उन्होंने तब भी चुप्पी साधे रखी।
ब्रिटेन में इन दिनों सेवाइल मामले ने तहलका मचाया हुआ है। सेवाइल चार दशकों तक बीबीसी के अग्रणी प्रस्तोता रह चुके थे और साल 2011 में उनका निधन हो गया था। उनपर दस महिलाओं ने गत माह आरोप लगाया था कि 60 और 70 के दशक में जब वो नाबालिग लड़कियां थीं और बीबीसी के कार्यक्रमों में शामिल होने उसके स्टूडियो जाती थीं तो सेवाइल ने कथित तौर पर उनका यौन उत्पीड़न किया करते थे। सेवाइल पर सोमवार को एक नया आरोप यह लग गया कि उन्होंने एक अखबार वाले लड़के का भी उत्पीडन किया था।
सिम्पसन ने अपनी पुस्तक ‘स्ट्रेंज प्लेसिस क्वेशचनेबल पीपल’ में बताया था 50 और 60 के दशक में बच्चे सप्ताह दर सप्ताह बीबीसी स्टूडियो जाने और अंकल डिक से मिलने की प्रतियोगिता जीता करते थे। डिक उनको स्टूडियो में घुमाते फिराते और उसके बाद कथित तौर पर उनका यौन शोषण करते। बच्चों के माता पिता ने जब इस संबंध में बीबीसी से शिकायत की तो बीबीसी के महानिदेशक कार्यालय ने जवाब दिया कि देश के इतने लोकप्रिय व्यक्ति के संबंध में इस सरीखे आरोपों को देशवासी पचा नहीं पाएंगे।

No comments:

Post a Comment