गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने
राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में किसी भी बिहार के नेता को प्रचार
में न बुलाने का फैसला किया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रचार करने
वाले बीजेपी के 39 नेताओं की लिस्ट जारी की है लेकिन इसमें कोई भी नेता
बिहार का नहीं है। इस लिस्ट में मुस्लिम नेता भी नदारद दिखाई दे रहे हैं।
चुनाव
आयोग को पार्टी की ओर से सौंपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी ने न
तो किसी मुस्लिम चेहरे का नाम दिया है और न ही बिहार के किसी नेता को ही
शामिल किया है। बिहार बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद और राजीव प्रताप रूडी को
भी इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू की गठबंधन वाली सरकार है। राज्य
के उपमुख्यमंत्री और नीतीश कुमार के पक्ष में हमेशा बयान देने वाले सुशील
कुमार मोदी का भी इस लिस्ट में नाम नहीं है।
No comments:
Post a Comment