Tuesday, October 23, 2012

नितिन गडकरी की कंपनी को मिल रहे फंड पर उठे सवाल

नितिन गडकरी की कंपनी पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड में फंड को लेकर सवाल उठाए गए हैं टाइम्स ऑफ इंडिया अखभार में छपी खबर में ये खुलासा किया गया है.
खबर के मुताबिक पूर्ति में फंड का बड़ा जरिया कंस्ट्रख्शऩ कंपनी आईडियल रोड बिल्डर्स यानि आईआरबी से मिला लोन है.
खब के मुताबिक आईआरबी वहीं कंपनी है जिसे 1995 से लेकर 1999 के बीच महाराष्ट्र में नितिन गडकरी के लोक निर्माण मंत्री रहते ठेके मिले थे बाद में आईआरबी ग्रुप ने पूर्ति में निवेश किया.
ज्यादातर पते हैं फर्ज़ी
आईआरबी के अलावा पूर्ति में 16 कंपनियों के शेयर हैं इन सभी 16 कंपनियों में से ज्यादातर के पते फर्ज़ी पाए गए हैं. कुछ कंपनियों के एड्रेस चॉल के नाम पर हैं वहीं कुछ की ई मेल आईडी भी एक पाई गई है.
खास बात ये है कि ये कंपनियां गडकरी के करीबी सहयोगियों की हैं. अखबार का दावा है कि पूर्ति में इनवेस्ट करने वाली कंपनियों के डायरेक्टरों में गडकरी के ड्राइवर एकाउंटेंट और कंपनियों के दो कर्मचारी शामिल हैं.
कंपनी के फंड्स का बहुत बड़ा हिस्सा कंस्ट्रक्शन कंपनी आइडियल रोड बिल्डर्स (आईआरबी) से मिला लोन है. आईआरबी वही कंपनी है, जिसे गडकरी के महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री रहने के दौरान मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे समेत कई सड़कों के ठेके मिले थे.
कंपनी रजिस्ट्रार के पास से मिले पते की छानबीन में पता चला कि पूर्ति ग्रुप की शेयरहोल्डर्स कंपनियों में से पांच तो अंधेरी-कुर्ला रोड पर स्थित स्लम एरिया के एक कमरे के पते पर रजिस्टर्ड हैं.
चार अन्य कंपनियों का पता झुग्गीवासियों के लिए एसआरए स्कीम के तहत बनाई जा रही एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का दिया गया है.
खास बात यह है कि ये कंपनियां गडकरी के करीबी सहयोगियों की हैं. 2010-11 के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि पूर्ति में इन्वेस्ट करने वाली कंपनियों के डायरेक्टर में गडकरी का ड्राइवर, अकाउंटेंट और कंपनी के ही दो कर्मचारी शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment