Thursday, October 18, 2012

मोदी को नहीं चाहिए बिहारी नेता

 गुजरात में दिसंबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से न ही कोई प्रमुख मुस्लिम चेहरा और बिहार से पार्टी का नेता राज्य में चुनाव प्रचार के लिए जाएगा.
चुनाव आयोग को राज्य में प्रचार के लिए सौंपी गई सूची में भाजपा के बिहार राज्य के नेताओं का नाम शामिल नहीं है
बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) और भाजपा के गठबंधन वाली सरकार सत्ता में है.
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अकसर नरेंद्र मोदी के राज्य में चुनाव प्रचार करने को लेकर आपत्ति जाहिर करते रहे हैं.
भाजपा अपने मुस्लिम चेहरों मुख्तार अब्बास नक़वी और शहनवाज़ हुसैन को अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों पर बात करने के लिए सामने लाती रही है लेकिन इस बार गुजरात में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी-खासी संख्या होने के बावजूद वो इन नेताओं को राज्य में चुनाव प्रचार के लिए मैदान में नही उतार रहे हैं.
राज्य में दो चरणों में 13 और 17 दिसंबर को चुनाव होंगे और मतगणना 20 दिसंबर को होगी.

सूची

चुनाव आयोग को 39 भाजपा प्रचारकों की जो सूची सौंपी गई है उसमें सुशील कुमार मोदी, रवि शंकर प्रसाद , शहनवाज़ हुसैन, राजीव प्रताप रुढ़ी और शत्रुघ्न सिन्हा के नाम शामिल नहीं हैं.

गुजरात में आडवाणी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली चुनाव प्रचार करेंगे
दरअसल चुनाव प्रचार के लिए पार्टी 40 स्टार प्रचारकों के नाम चुनाव आयोग को दे सकती है. इस संबंध में पार्टी को प्रचार के खर्च की जानकारी भी आयोग को देनी पड़ती है.
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और राज्य में चुनाव प्रचार के लिए उनका साथ देने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, अरुण जेटली और सुषमा स्वाराज जाएंगे.
भाजपा इन चुनावों के दौरान मुख्यमंत्रियों रमन सिंह, शिवराज सिंह चौहान, प्रेम कुमार धूमल, मनोहर पारिकर और अर्जुन मुंडा से भी प्रचार करवाएगी.
इस चुनाव में केवल सूफी संत महबूब अली बाबा ही पार्टी के अकेले मुस्लिम चेहरा होंगे जो प्रचार करेंगे.
ये गुजरात में पार्टी के लघुमति मोर्चा के अध्यक्ष हैं.
वहीं स्टार प्रचारकों में बॉलीवुड की अभिनेत्री हेमा मालिनी ,स्मृति ईरानी और क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धु का नाम शामिल है.

No comments:

Post a Comment