Thursday, October 18, 2012

हॉलैंड में पिकासो की बेशकीमती पेंटिंग चोरी

लंदन। महान चित्रकार पाब्लो पिकासो, हेनरी मैतिसे और क्लाउडे मोनेट की बेशकीमती और सवोत्कृष्ट कृतियां हॉलैंड के एक संग्रहालय से चोरी हो गई हैं। चोर रोटर्डम के अतिसुरक्षित कुंस्थाल संग्रहालय में घुसने में कामयाब रहे।
एक विशेषज्ञ का कहना है कि चोरी के तरीके से यह लगता है कि चोरों को अंदर की जानकारी पता होगी। हॉलैंड की पुलिस ने सात पेंटिंग के चोरी होने की पुष्टि की है। रोटर्डम पुलिस के एक प्रवक्ता रोलैंड एक्केर्स ने बताया कि उन्हें मंगलवार तड़के तीन बजे चोरी की सूचना मिली। एक समाचार पत्र के मुताबिक यह हॉलैंड में पेंटिंग की सबसे बड़ी चोरी है।

No comments:

Post a Comment