Friday, October 5, 2012

मोदी का सोनिया पर व्यंग्य बाण, कहा-जीत के दिखाओ

गुजरात में चुनाव संग्राम की शुरुआत हो चुकी है। गुजरात की लड़ाई पूरी तरह से सीएम नरेंद्र मोदी बनाम यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के बीच होती दिखाई दे रही है। बुधवार को राजकोट आईं सोनिया ने बीजेपी सरकार पर हमला किया लेकिन सीएम मोदी का नाम तक नहीं लिया। सोनिया के हमले पर पलटवार करते हुए मोदी ने आज दाहोद रैली में सोनिया के भाषण को अखबारों में प्रकाशित न हो सकने पर चुटकी लेते हुए कहा कि राजकोट की सारी सीटें बीजेपी ही जीतकर ले जाएगी।
बता दें कि बुधवार को सोनिया ने गुजरात के विकास के दावों को धता बताते हुए कई समस्याओं पर राज्य सरकार को निशाने पर लिया था। अब मोदी ने हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि 2009 में जीतकर आए यूपीए 2 ने 100 दिन में महंगाई खत्म करने का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मोदी एक खास रणनीति के तहत काम करते दिखाई दे रहे हैं।
इसी पर मोदी ने केंद्र को उस वादे की याद दिलाई जिसमें एक करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की गई थी। मोदी ने कांग्रेस को वो दिन भी याद दिलाया जब पिछले विधानसभा चुनाव में 2007 के विधानसभा चुनाव में छोटा उदयपुर की सीट से कांग्रेस हार गई थी।

No comments:

Post a Comment