बता
दें कि बुधवार को सोनिया ने गुजरात के विकास के दावों को धता बताते हुए कई
समस्याओं पर राज्य सरकार को निशाने पर लिया था। अब मोदी ने हमलावर रुख
अपनाते हुए कहा कि 2009 में जीतकर आए यूपीए 2 ने 100 दिन में महंगाई खत्म
करने का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मोदी एक खास रणनीति के तहत
काम करते दिखाई दे रहे हैं।
इसी पर मोदी ने केंद्र को उस वादे की याद दिलाई जिसमें एक करोड़ लोगों को
रोजगार देने की बात की गई थी। मोदी ने कांग्रेस को वो दिन भी याद दिलाया जब
पिछले विधानसभा चुनाव में 2007 के विधानसभा चुनाव में छोटा उदयपुर की सीट
से कांग्रेस हार गई थी।
No comments:
Post a Comment