Wednesday, October 3, 2012

गलती मानने की बात कर मोदी का फिर सोनिया पर निशाना






गुजरात में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की एंट्री से दो दिन पहले हमलावर हुए सीएम नरेंद्र मोदी के रुख में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को एक अखबार के हवाले से सोनिया गांधी के विदेशी दौरों पर सवाल खड़ा करने वाले सीएम मोदी शाम होते-होते खबर गलत होने की स्थिति में गलती कबूल करने की बात कर चुके थे लेकिन आज वो फिर सोनिया पर निशाना साधते नजर आए।

मोदी ने आज फिर सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा, अगर किसी ने सरकार के खर्च का ब्योरा मांगा है तो तीन साल बीत जाने के बाद भी उसे यह जानकारी क्यों नहीं दी गई? मालूम हो कि मोदी ने कल जिस खबर का हवाला दिया था वो एक आरटीआई के आधार पर थी जिसमें सोनिया के विदेश दौरे की जानकारी को लेकर बात कही गई थी। उसे दायर करने वाले एक्टिविस्ट ने सामने आकर ऐसी किसी भी जानकारी के मिलने से इनकार किया था।
अहमदाबाद के गांधीनगर महात्मा मंदिर में आज मोदी ने सोनिया के विदेशी दौरे पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या किसी भारतीय को इस पर सरकार द्वारा किए गए कुल खर्च को जानने का हक नहीं है? गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के सोमवार के बयान के बाद उन्हें कांग्रेस नेताओं के हमले भी झेलने पड़े थे।


No comments:

Post a Comment