Friday, October 5, 2012

अब सभी ट्रेनों की अपडेट जानकारियां वेबसाइट पर

देशभर में दौड़ रही सभी ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी अब वेबसाइट और एसएमएस से भी प्राप्त हो सकेगी। रेलमंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सभी रेलगाड़ियों की जानकारी डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्रेन इंक्यायरी डॉट कॉम पर प्राप्त हो सकेगी।
इसी प्रकार 139 पर एसएमएस कर जानकारी मिल सकेंगी इसके लिये पहले स्पोट टाइप कर 139 को भेजना होगा। 
गौरतलब है कि अभी तक 36 चयनित प्रमुख रेलगाड़ियों की जानकारी ही वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सिमरन डॉट इन और 9415 139139 पर एसएमएस भेजकर मिल पाती थी। अब सभी चलती रेलगाड़ियों की जानकारी मिल सकेगी। 

No comments:

Post a Comment