वाशिंगटन। अमेरिका ने न्यूयार्क
टाइम्स अखबार में छपी इस खबर का खंडन किया है कि ओबामा प्रशासन परमाणु
मुद्दे पर ईरान के साथ अकेले में बैठक करने पर सहमत हो गया है।
राष्ट्रीय
सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता टामी वाइटर ने एक बयान में कहा कि इस मुद्दे का
समाधान खोजने के लिए अमेरिका सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों और
जर्मनी के साथ मिलकर काम करता रहेगा।
वाइटर
ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि अमेरिका और ईरान अकेले में
बात करने पर सहमत हो गए हैं या उनकी अमेरिकी चुनावों के बाद ऐसी कोई योजना
है। हम सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों और जर्मनी के साथ ईरान मुद्दे
का कूटनीतिक समाधान खोजने के लिए काम कर रहे हैं। इससे पहले न्यूयार्क
टाइम्स ने ओबामा प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से दावा किया था कि
अमेरिका और ईरान अकेले में बात करने के लिए सहमत हो गए हैं। अखबार के
मुताबिक 2009 में ओबामा का कार्यकाल शुरू होते ही अमेरिकी और ईरानी
अधिकारियों के बीच गुप्त बैठकें शुरू हो गई थी। जिसके परिणामस्वरूप दोनों
देश अब अकेले में बात करने पर सहमत हुए हैं।
No comments:
Post a Comment