31 अक्टूबर तक चार महानगरों में
टेलीविजन सिग्नल एनालॉग से डिजिटल हो जाएंगे और टीवी देखने के लिए डिजिटल
सेट टॉप बॉक्स की जरूरत पड़ेगी। इससे ना सिर्फ कंज्यूमरों को ज्यादा चैनल
देखने को मिलेंगे, बल्कि उनका ट्रांसमिशन भी बेहतर हो जाएगा।
दिल्ली,
मुंबई, कोलकाता और चेन्नई, देश के इन चारों महानगरों में लोगों को 1 नवंबर
से ज्यादा चैनल और बेहतर ट्रांसमिशन का फायदा मिलेगा, इस बेहतर अनुभव के
लिए जेब ज्यादा ढीली भी नहीं करनी पड़ेगी। सरकार ने इन चारों महानगरों में 1
नवंबर से टीवी देखने के लिए सेट टॉप बॉक्स होने का नियम जरूरी बना दिया
है। इसे ही टेलीविजन केबल बिजनेस का डिजिटाइजेशन कहा जा रहा है।
डिजिटाइजेशन का मतलब ये भी है कि 1 नवंबर से
एनालॉग सिग्नल आने बंद हो जाएंगे और जिन घरों में सेट टॉप बॉक्स नहीं
होंगे, वो टीवी नहीं देख पाएंगे। सेट टॉप बॉक्स लगाने के लिए कोई बहुत बड़ी
रकम खर्च नहीं करनी पड़ेगी, करीब 800 रुपये में आपका टीवी एनालॉग से डिजिटल
हो जाएगा और आपका अपना केबल ऑपरेटर ये काम बखूबी कर लेगा। डिजिटल होने के
बाद आप 250 रुपये महीने से भी कम में करीब 225 चैनल देख पाएंगे। अभी इतनी
रकम में आप 80 या 90 चैनल ही देख पाते हैं।
चारों
महानगरों में 1 करोड़ से ज्यादा घर हैं, जहां केबल और सैटेलाइट चैनल देखे
जाते हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का दावा है कि चारों महानगरों में
डिजिटाइजेशन का काम काफी अच्छे तरीके से चल रहा है। मंत्रालय की रिपोर्ट के
मुताबिक 17 सितंबर तक मुंबई में करीब 95 फीसदी घरों में सेट टॉप बॉक्स लग
चुके हैं। कोलकाता में 67 फीसदी, दिल्ली में 53 फीसदी और चेन्नई में 49
फीसदी घरों में डिजिटाइजेशन का काम हो चुका है। सरकार का इरादा साल 2014 तक
पूरे देश में डिजिटाइजेशन लागू करने का है। इससे ना सिर्फ ग्राहकों का
फायदा होगा, बल्कि ब्रॉडकास्टर्स की कमाई और सरकार का रेवेन्यू भी बढ़ेगा।
No comments:
Post a Comment