अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए
रिपब्लिकन प्रत्याशी मिट रोमनी से बहस में पिछड़ने के बाद मौजूदा
राष्ट्रपति व डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा ने माना कि वह उनके लिए खराब
वक्त था लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार किया कि इससे राष्ट्रपति चुनाव से
सम्बद्ध बुनियादी बातों में कोई बदलाव नहीं आएगा।
ओबामा
ने एबीसी न्यूज से बुधवार को कहा कि गवर्नर रोमनी का वह अच्छा वक्त था
जबकि मेरा बुरा वक्त था। यह पहली बार नहीं है जब मेरा बुरा वक्त था। इस बीच
रोमनी ने बहस के बाद मजबूत हुई अपनी स्थिति को भुनाने का प्रयास करते हुए
ओहायो में बुधवार को तीन रैलियों को संबोधित किया। उनकी योजना अगले दो-तीन
दिन यहां और रहने की है।
उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए
कहा कि हम बराक ओबामा को और चार सालों तक नहीं झेल सकते। ओहायो वह स्थान हो
सकता है जो अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव करे। इस काम के लिए मुझे
आपकी आवश्यकता है। हम साथ मिलकर जीतने वाले हैं।
वहीं
ओबामा के समर्थक इससे हैरान हैं कि उन्होंने डेनवर में बहस के दौरान रोमनी
के कुछ विवादास्पद मुद्दों को क्यों नहीं उठाया। इस बारे में ओबामा ने
एबीसी से कहा कि उन गलतियों से छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में
किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा।
समर्थकों
ने इस पर हैरानी जताई है कि ओबामा ने रोमनी के इस बयान को क्यों नहीं
उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के 47 प्रतिशत लोग सरकारी सहायता पर
निर्भर हैं। ओबामा ने निजी कंपनी बेन कैपिटल का मुद्दा भी नहीं उठाया जिसके
रोमनी सह-संस्थापक हैं और जिस पर चीन और भारत में नौकरियां भेजने का आरोप
है।
ओबामा
ने कहा कि मैंने बचपन से ही कई खेलों में हिस्सा लिया और आज भी खेलता हूं।
यदि आपने कोई खेल अच्छी तरह नहीं खेला तो आपको आगे बढ़ने की आवश्यकता होती
है। आप अगले पर ध्यान केंद्रित करते हैं और यह आपको अधिक प्रतिबद्ध बनाता
है।
No comments:
Post a Comment