अरे आप चौंकिये मत...लेकिन यही सच्चाई है... इन दिनो इंडिया अंगेस्ट करप्शन के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल केवल कांग्रेस और भाजपा के बीच बहस का मुद्दा नहीं बने हैं बल्कि अब वो आयटम गर्ल राखी सावंत और बिकनी गर्ल पूनम पांडे के बीच भी हॉट टॉपिक बन गये हैं।
दशहरे के मौके पर दिल्ली पहुंची आयटम गर्ल राखी सावंत ने अरविंद केजरीवाल से मिलने की इच्छा जाहिर की है। वो उनसे मिलकर चंद सवालात करना चाहती हैं। राखी ने कहा कि अगर केजरीवाल उनसे नहीं मिलते हैं तो फिर वो मीडिया के जरिये अरविंद से सवाल करेंगी जिनका जवाब केजरीवाल को देना ही होगा। राखी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल मुद्दे से भटक गये हैं उन्हें भी सत्ता का आकर्षण भा गया है। इसलिए वो उनसे मिलना चाहती हैं।
तो वही आपको बताते चले कि जब अन्ना हजारे ने अरविंद का साथ छोड़ते हुए कहा था कि अरविंद अपने आंदोलन में उनकी फोटो का इस्तेमाल ना करें तो पूनम पांडे ने ट्विटर पर लिखा था कि अरविंद अन्ना की जगह उनकी फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फिलहाल राखी और पूनम दोनों के बीच में अरविंद केजरीवाल फंस चुके हैं अब सबको केजरीवाल के पक्ष का इंतजार का है सभी यह जानने को इच्छुक हैं बहुतों की बोलती बंद करने वाले अरविंद केजरीवाल इन आयटम गर्लस को कैसे शांत कराते हैं?
No comments:
Post a Comment