वॉशिंगटन। आतंकवादी संगठन अलकायदा
इराक में दोबारा अपनी जड़े जमा रहा है और आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने के
लिए उसने वहां बाकायदा प्रशिक्षण केंद्र खोले हैं। इराकी और अमेरिकी
अधिकारियों ने दावा किया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल इनकी संख्या
दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।
सीबीएए
न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पेंटागन आंकडे बताते हैं कि
अलकायदा के आतंकवादी हफ्ते में औसतन 140 हमलों को अंजाम देते हैं। पिछले 10
हफ्ते में इराक में आतंकवादी हमलों में काफी तेजी आई है। अधिकारियों का
मानना है कि इनमें से अधिकतर हमलावर पुराने कैदी हैं जो या तो जेलों से भाग
गए थे या जिन्हें सबूतों के आभाव में इराकी अधिकारियों ने रिहा कर दिया
है।
रिपोर्ट
के अनुसार पिछले ही महीने कई कैदियों और आतंकवादियों ने जेल के हथियारों
पर कब्जा करके सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाई थी। इस हमले में 10
सुरक्षाकर्मी सहित 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई कैदी जेल से फरार हो
गए थे।
No comments:
Post a Comment