आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार
को खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट
टीम की ओर से रखे गए 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान श्रीलंका
टीम 18.4 ओवरों में 101 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह वेस्टइंडीज ने श्रीलंका
को 36 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। श्रीलंका की टीम निर्धारित 20
ओवरों में 101 रन की बना सकी। माहेला जयवर्धने ने सबसे अधिक 33 रन बनाए।
इसके बाद कुलसेकरा ने 26 और संगकारा ने 22 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा
कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सका।
श्रीलंका
को दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान के रूप में पहला झटका
लगा। रवि रामपॉल की गेंद पर वह बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। वह खाता भी नहीं
खेल सके।
श्रीलंका का दूसरा विकेट 10वें ओवर में
गिरा। कुमार संगकारा 26 गेंदों पर 22 रन बनाकर चलते बने। अगले ही ओवर में
एंजेलो मैथ्यूज के रूप में श्रीलंका को तीसरा झटका। उस समय श्रीलंका का
स्कोर 51 रन था। इसके बाद जयवर्धने 33, मेंडिस तीन, परेरा तीन, थिरिमाने
चार, कुलसेकरा 26, मेंडिस एक और मलिंगा पांच रन बनाकर चलते बने।
वेस्टइंडीज
की ओर से सुनील नरीन ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके और सैमी को दो विकेट
मिले। सैमुअल्स, बद्री और रामपॉल को एक-एक सफलता मिली।
इससे
पहले, वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 137 रन बनाए।
उसकी ओर से मार्लन सैमुएल्स ने सबसे अधिक 78 रन बनाए। सैमुएल्स ने अपनी
पारी के दौरान 56 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के लगाए।
इससे
पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कैरेबियाई
टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मैच के पहले ओवर की पांचवीं ही गेंद पर
सलामी बल्लेबाज जॉन्सन चार्ल्स खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। चार्ल्स को
एंजेलो मैथ्यूज ने नुवान कुलासेकरा के हाथों कैच कराया।
इसके
बाद 14 रन के कुल योग पर विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी पवेलियन लौट गए।
गेल 16 गेंदों पर तीन रन ही बना सके। उन्हें स्पिनर अजंता मेंडिस की गेंद
पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया।
हरफनमौला
ड्वेन ब्रावो के रूप में वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा। ब्रावो को 19 रन
के निजी योग मेंडिस ने पगबाधा आउट किया। ब्रावो ने सैमुएल्स के साथ मिलकर
तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े।
केरॉन
पोलार्ड कुछ खास नहीं कर सके और दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें
मेंडिस की गेंद पर अकिला धनंजय ने कैच किया। हरफनमौला आंद्रे रसेल खाता भी
नहीं खोल सके। उन्हें मेंडिस ने अपना चौथा शिकार बनाया।
कप्तान
डेरेन सैमी (26) और विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (4) नाबाद लौटे।
श्रीलंका की ओर से मेंडिस ने चार विकेट झटके जबकि मैथ्यूज और धनंजय की झोली
में एक-एक विकेट गया।
श्रीलंका
टीम ने इस मुकाबले के लिए अपने अंतिम एकादश टीम में एक परिवर्तन किया है।
स्पिनर रंगना हेराथ की जगह धनंजय को श्रीलंकाई टीम में जगह दी गई है।
वेस्टइंडीज ने अपनी अंतिम एकादश टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
मेजबान
श्रीलंका ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को 2009 की चैम्पियन
पाकिस्तान को 16 रनों से हराया था जबकि 2006 के बाद पहली बार आईसीसी के
किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली कैरेबियाई टीम ने दूसरे
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
No comments:
Post a Comment