सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वॉड्रा
और डीएलएफ पर छिड़े आरोप-प्रत्यारोप के बीच, किरण बेदी भी सवालों के साथ
सामने आ गई हैं. किरण ने अहम सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि आरोप
रॉबर्ट वॉड्रा जैसे शख्स पर लगे हैं इसलिए तमाम सक्षम संस्थाओं को जांच के
लिए पहल करनी चाहिए.
खामोश क्यों है गांधी परिवार? उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि अदालत हो, सेबी हो, कारपोरेट मामलों का विभाग हो या फिर डीएलउफ के शेयर होल्डर्स हों, सभी को इस मामले में जांच के लिए आगे आना चाहिए.
रॉबर्ट वाड्रा से केजरीवाल ने पूछे पांच सवालकिरण ने ये भी कहा है कि डीएलएफ को अपने शेयरधारकों का भरोसा बनाए रखने के लिए उनकी बैठक बुलाकर सफाई देनी चाहिए. उन्होंने डीएलफ के रवैये पर सवालिया निशान भी लगाए हैं.
किरण ने लिखा है कि जब आरोप ठोस सबूतों के साथ लगाए गए हैं तो बेहतर है कि जिन पर आरोप हैं वे स्वतंत्र जांच के लिए ख़ुद ही तैयार हो जाएं.
खामोश क्यों है गांधी परिवार? उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि अदालत हो, सेबी हो, कारपोरेट मामलों का विभाग हो या फिर डीएलउफ के शेयर होल्डर्स हों, सभी को इस मामले में जांच के लिए आगे आना चाहिए.
रॉबर्ट वाड्रा से केजरीवाल ने पूछे पांच सवालकिरण ने ये भी कहा है कि डीएलएफ को अपने शेयरधारकों का भरोसा बनाए रखने के लिए उनकी बैठक बुलाकर सफाई देनी चाहिए. उन्होंने डीएलफ के रवैये पर सवालिया निशान भी लगाए हैं.
किरण ने लिखा है कि जब आरोप ठोस सबूतों के साथ लगाए गए हैं तो बेहतर है कि जिन पर आरोप हैं वे स्वतंत्र जांच के लिए ख़ुद ही तैयार हो जाएं.
No comments:
Post a Comment