Friday, October 19, 2012

खुर्शीद को कांग्रेस की नसीहत, ‘सोच-समझकर बयान दें’

नई दिल्ली। अपने खिलाफ आरोपों से बौखलाए कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल पर दिए विवादास्पद बयान को उनकी पार्टी कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है। आज जब इस बारे में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुर्शीद को नसीहत देते हुए कहा कि हर किसी को अपने बयान सोच-समझकर देने चाहिए।
गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद ने कल कहा था कि बहुत दिन से उनके हाथों में कलम है। उन्हें वकीलों का मंत्री बनाया गया था और कहा गया था कि वो कलम से काम करें लेकिन वो अब लहू(खून) से भी काम करेंगे। केजरीवाल के फर्रूखाबाद जाकर प्रचार करने पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि अरविंद फर्रूखाबाद जाएं लेकिन लौट कर भी आएं फर्रूखाबाद से। सलमान ने ये भी कहा कि सवाल करने वाले भूल जाएंगे कि सवाल कैसे पूछा जाता है।
गुरुवार को पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने सलमान का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि हर किसी को कुछ भी कहने से पहले सोच-समझकर बोलना चाहिए। उधर, बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा है कि सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट के बारे में बहुत गंभीर शिकायतें आई हैं। वैसे तो वो बड़े शिष्ट आचरण के व्यक्ति माने जाते हैं लेकिन यह मामला सामने आते ही वो खासे बौखला गए हैं। इसका तो यही तरीका है कि सारे आरोप ठीक से जांचे जाएं और कार्रवाई की जाए।

No comments:

Post a Comment