हरियाणा में एक के बाद एक हो रही बलात्कार की घटनाओं के बीच
पीड़ितों से मिलने यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यहां
पहुंची हैं। जींद में सोनिया बलात्कार की शिकार लड़की के परिजनों से
मुलाकात कर रही हैं। गौरतलब है कि जिस लड़की ने बलात्कार के बाद खुद को
जिंदा जला लिया था उसकी मां ने भी धमकी दी है कि अगर बलात्कारियों को कड़ी
सजा नहीं मिली तो वो भी अपनी जान दे देगी।
इन तमाम हालात को देखते हुए सोनिया गांधी आज
दौरा कर रही हैं। सोनिया के दौरे की वजह से जींद के सच्चा खेड़ा गांव में
सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए गए हैं। बड़ी बात ये है कि जब से गैंगरेप हुआ
उसके बाद से न तो सूबे के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और न ही कोई
दूसरे नेता मौके पर गए लेकिन आज जब सोनिया दौरा कर रही है हैं तो सभी नेता
पहुंच चुके हैं। सोनिया के साथ प्रदेश के सीएम हुड्डा भी मौजूद हैं।
गांव
में मंत्रियों और सांसदों का तांता लगा हुआ है। पुलिस के आला अधिकारी भी
मौके पर पहुंच चुके हैं। बलात्कार का शिकार लड़की की आत्महत्या को तीन दिन
हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भी यहां राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर कोई
नहीं आया। जानकार मानते हैं कि राज्य में दलितों के खिलाफ ज्यादातर घटनाएं
होने से समाज में एक डर का माहौल है। 35 फीसदी ज्यादा आपराधिक घटनाएं सिर्फ
दलितों के खिलाफ हैं। सवाल है क्या सोनिया के दौरे से परेशानी दूर हो
सकेगी?
हरियाणाः बीते 23 दिनों में सामने आई रेप की छठी घटना
आईएनएलडी
के नेता ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं है।
चौटाला ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगवाकर दोबारा चुनाव की मांग की।
No comments:
Post a Comment