Saturday, October 6, 2012

वाड्रा मामले की हो जांच, अरविंद हो झूठे तो हो कार्रवाई: अन्ना

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर अरविंद केजरीवाल के खुलासे के बाद अन्ना हजारे ने कहा है कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। अन्ना का कहना है कि अगर अरविंद के आरोप झूठे हैं तो उसपर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
बीजेपी और शिवसेना ने भी मांग की है कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच होनी चाहिए। बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि वाड्रा ने इतनी संपत्ति कैसे बनाई। उधर शिवसेना भी सरकार पर हमलावर हो गई। शिवसेना के नेता संजय राउत का कहना है कि जिस तरह से 2जी घोटाले की जांच हो रही है उसी तरह से रॉबर्ट वाड्रा की भी जांच होनी चाहिए। 


गौरतलब है कि शुक्रवार को केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि रॉबर्ट की संपत्ति तीन सालों में 300 करोड़ की हो गई जबकि पूंजी सिर्फ 50 लाख रुपए थी।

No comments:

Post a Comment