सरकार द्वारा दी जा रही रसोई गैस सब्सिडी की
शुरूआत 1 जून से हो रही है। 1 जून से देश के 18 जिलों में एलपीजी सब्सिडी
सीधे खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यानी गैस बुक करने पर खाते में करीब 435
रुपये जाएंगे। जबकि गैस सिलिंडर के लिए ग्राहकों को करीब 900 रुपये देने
होंगे।
इन
18 जिलों में ज्यादातर लोगों ने आधार कार्ड बनवा लिया है। जिनके पास अभी
आधार नंबर नहीं उन्हें सरकार 3 महीने का ग्रेस पीरियड दे रही है। 1 सितंबर
के बाद इन जिलों में रसोई गैस बाजार भाव पर ही मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक
योजना 20 जिलों में शुरू की जानी थी लेकिन दो जिलों कर्नाटक के मैसूर और
हिमाचल प्रदेश के मंडी में विधानसभा और संसदीय उपचुनावों के कारण वहां इसे
एक महीने के लिए टाल दिया गया है।
पेट्रोलियम
मंत्री एम वीरप्पा मोइली 1 जून को अपने गृह राज्य कर्नाटक के तुमुकर में
जबकि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री पानाबाका लक्ष्मी अपने गृह
राज्य आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में इसकी शुरुआत करेंगी।
No comments:
Post a Comment